रायगढ़। नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को नटवर स्कूल रोड पर राहगीरी डे का शानदार आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चे,बड़े,युवक,यवती सभी ने भरपूर आंनद लिया। कार्यक्रम में तरह तरह के खेल करतब जैसे रस्सा खिंच,रस्सा कूद,पंजा गेम,राजा मंत्री चोर सिपाही,बोरा दौड़,बुक बैलेंस, ह्यूमन साँप सीधी,निशाना लगाओ,मैजिक शो,आग के बीच बाइक चलना सहित और भी बहुत से कार्यकम आयोजित हुए। शाम 4 बजे से नटवर स्कूल रोड पर लोगो की भीड़ आना प्रारंभ हो गयी थी। नगर की सक्रिय सामाजिक संस्था दिव्य शक्ति द्वारा लगातार सात वर्षों से यह आयोजन कराया जा रहा है। इस आयोजन की खास बात यह पूर्णत: नि:शुक रहता है कोई एंट्री पास या कुछ नही। कोई भी आम हो चाहे खास इस मे आ सकता है। आनंद और मस्ती से भरा यह प्रोग्राम सभी को एक ही पायदान पर खड़ा करता है। सर्वहारा वर्ग के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाय कम है। इस कार्यक्रम में कौमी एकता की झलक देखने को मिलती है।
लोगो को खुश देख कर हमे को खुशी मिलती है: कविता बेरीवाल
दिव्य शक्ति समूह की संस्थापक और प्रमुख कविता बेरीवाल ने कहा की पीछे सात वर्षों से राहगीरी डे आयोजन हो रहा है। हमारी एक सोच या प्रयास है कि इतने तनावपूर्ण जीवन में सब लोग आंनद ले खुस रहे मस्ती में झूमे हमें उन्हें खुशी के कुछ पल दे सके। यह नि:शुक रखा जाता है। ताकि सभी वर्ग लोग इस कार्यक्रम का लुफ्श उठा सके। ये हमारी पूरी दिव्य शक्ति टीम की मेहनत का नतीजा है हम ये कार्यक्रम कर पाते है। हम एक माह पूर्व से ही इसकी तैयारी में जुट जाते है। इस कार्यक्रम में लोगो को आनंद लेते देखकर मन बहुत प्रसन्नता होती है।
सर्वहारा वर्ग के आयोजित अनूठा कार्यक्रम : एसपी दिव्यांग पटेल
जिला पुलिस अधीक्षक के घर के सामने आयोजित राहगीर डे में एसपी दिव्यांग पटेल काफी समय रहे। उन्होंने प्रत्येक स्टाल में जा जा कर सब देखा और आयोजकों की प्रशंसा की। श्री पटेल ने कहा कि ये सभी के लिए एक बहुत ही शानदार और मनमोहन पहल है जिसमें हर वर्ग आंनद लेता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से अनुमति और सहयोग हमेशा रहेगा।
हजारों लोग ने साथ म्युजिक की धुन पर गयी हनुमान चालीसा
राहगीरी डे में पंडित भारत भूषण शास्त्री जी के द्वारा ढाई मिनट में म्यूजिक़ल हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया। वहाँ उपस्थित हज़ारों लोगों ने एक साथ एक स्वर में हनुमान चालीसा गयी। जब यह पाठ शुरू हुआ चारो ओर से हनुमान चालीसा गुंजित थी बहुत ही मधुर वातावरण हो गया था। इस शानदार म्यूजिक हनुमान चालीसा की सभी ने बहुत तारीफ की। सिंगर मोनू ठाकुर एंड टीम ने अपनी मधुर आवाज से समां बांध दिया उपस्थित सभी दर्शक थिरकते गाते नजर आए।
स्टेशन चौक की व्यवस्था में कुलदीप नरसिंग की रही मुख्य भूमिका
राहगीरी दे कार्यक्रम के लिए तीन दिन पूर्व से ही तैयारी प्रारंभ हो गयी थी। स्टेशन चौक के युवा कुलदीप नरसिंह का दिव्य शक्ति को बहुत सहयोग मिला। उन्होंने लगातार खुद खड़े होकर पूरी व्यवस्था देखी एवं कार्यक्रम में भी पूरे समय उपस्थित रह कर व्यवस्था को सम्हाला जिसके लिए दिव्य शक्ति समूह ने उनका आभार व्यक्त किया।
दिव्य शक्ति समूह ने जिला व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया
दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल ने कहा कि राहगीरी डे कार्यक्रम के लिए उन्हें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का अभूतपूर्व सहयोग मिला। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने हमे इस कार्यक्रम के लिए तुरंत परमिशन दी एवं एवं किसी भी प्रकार के सहयोग हम हमेशा तैयार है। एसपी साहब ने कार्यक्रम में काफी अपना समय दिया एवं हर चीज को बारीकी से देखा। दिव्य शक्ति समूह ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का अतुलनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम इनकी रही उपस्थित
नटवर स्कूल के बाहर आयोजित राहगीरी डे कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिंदल स्कूल के प्राचार्य आरके त्रिवेदी, जिंदल स्टील से संजीव चौहान,हेमंत वर्मा रोटरी क्लब स्टील सिटी से पवन अग्रवाल,प्रितपाल सिंह टुटेजा, जेसीआई से विकास अग्रवाल,प्रदिप गर्ग, अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील मित्तल,अजय बेरीवाल, अनूप बंसल,मनोज अग्रवाल होंडा,आशीष गोयल,प्रकाश निगानिया, दीपक पांडे, गोपाल बपोडिया, मानस अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी संस्थाओं एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।