रायगढ़। जिले के तमनार ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन ने महिला सशक्तिकरण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की पहल के तहत ग्राम सराईडीपा में नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण तथा ग्राम डोलेसरा में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है। गारे पेल्मा 3 कॉलरी लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत शुरू किए गए इस नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर तथा सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन क्रमश: बुधवार और शनिवार को किया गया। अदाणी कौशल विकास केंद्र द्वारा शुरू किए गए इस दो महीने के नि:शुल्क व नए कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में ग्राम सराईडीपा, भालुमूडा, रोडोपाली चितवाही, कोलम और डोलेसरा गांव की आर्थिक रूप से कमजोर 180 महिलाओं और युवतियों ने प्रवेश लिया है। अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक उत्थान एवं महिला स्वरोजगार के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यो में यह एक महत्व पूर्ण योगदान है। जिसका उद्देश्य सिलाई तथा ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण प्रदान कर जरूरत मंद स्थानीय ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने और मजबूत करने में अपना सहयोग दे सकेंगी।
अदाणी फाउंडेशन की इस पहल से महिलाओं को न सिर्फ स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे अपितु उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी उपलब्ध होंगे। यह प्रशिक्षण केंद्र खासतौर पर उन महिलाओं के लिए शुरू किया गया है, जो कौशल की कमी के कारण रोजगार पाने में कठिनाइयों का सामना करती हैं। सराईडीपा गांव की महिलाओं ने उनके गांव में खोले गए इस नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण की पहल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, इस प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत ने हमें नई उम्मीद दी है। अब हम अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहारा दे सकेंगे।
रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार विकासखण्ड में अदाणी फाउंडेशन लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है। पहले भी फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में अनेक पहल की है। यह नई पहल फाउंडेशन की समाज सेवा और ग्रामीण विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।अदाणी समूह के सतत सामाजिक सरोकारों की प्रतिबद्धता के तहत आसपास के 14 ग्रामों में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास के कई कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।