खरसिया। नगर की प्रतिष्ठित फर्म टेकचन्द बनवारी लाल गर्ग परिवार के स्व. गोपीराम गर्ग जी के बड़े सुपुत्र व जी. आर. ग्रुप के संचालक सुभाष गर्ग जी का रायपुर में ईलाज के दौरान 71 वर्ष की उम्र में 19 दिसंबर गुरुवार को निधन हो गया विमल गर्ग, मदन गर्ग, कमल गर्ग, और राजेंद्र गर्ग के बड़े भाई स्वर्गीय सुभाष गर्ग पांच भाईयो एक बहन में सबसे बड़े थे वे अपने पीछे धर्मपत्नी, 2 पुत्र महेश व अविनाश 1 पुत्री सारिका पोता-पोती, दोहता-दोहती व बंधु- बान्धवों सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गये। आज उनके प्रतिष्ठान में शोक सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खरसिया नगर के वरिष्ठ गणमान्य प्रबुद्ध नागरिकों सामाजिक धार्मिक संस्थाओं गायत्री मंदिर परिवार, श्याम मित्र मंडल, श्याम कुटुंब, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के नेताओं एवं धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले स्वर्गीय सुभाष गर्ग के मित्रों एवं चाहने वालों ने उनके साथ बिताए लम्हों की यादें साझा की उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी एवं परमपिता परमेश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देते हुए मोक्ष प्रदान करने तथा परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल और इस असीम दुख से उबरने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की।