रायगढ़। लीनेस क्लब रायगढ सेवांजली की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह चावला इन में आयोजित हुआ। मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता की फोटो पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ध्वज वंदना ली सुनीता यादव द्वारा प्रस्तुत की गयी द्य एरिया ऑफिसर लीनेस अर्चना मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ द्य एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय जी ने ली रजनी मिश्रा को अध्यक्ष, ली कावेरी शुक्ला को सचिव, ली राजश्री शुक्ला को कोषाध्यक्ष व अन्य सभी पदाधिकारियो को शपथ दिलाई। इस अवसर पर संरक्षक ली सुषमा श्रीवास्तव, एरिया एडवाइजर एवं एरिया ऑफिसर ने मनोनीत सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया एवं उन्हें बधाई दी द्य तत्पश्चात निवर्तमान सचिव ली बबली कुलवेदी ने अध्यक्ष को सम्मानित किया, अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा ने सभी नव नियुक्त चेयरपर्सन को सम्मानित किया। पी आर ओ प्रिया पांडेय ने बताया कि एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय ने सेवांजली के इस नए कार्यकारिणी के गठन पर अपने उद्बोधन में कहा कि सतत परिवर्तन विकास, और आपसी समरसता के लिए एक दृष्टिकोण है। जिसका उद्देश्य सभी को नेतृत्व का अवसर प्रदान करने के साथ साथ संगठन की अपनी जरूरतों और सेवा कार्यों को पूरा करने की क्षमता से समझौता किए बिना जोश और उत्साह को भविष्य में लगातार बनाए रखना है।नयी टीम ने सभी का माल्यार्पण कर उपहार देकर स्वागत किया, तत्पश्चात क्रिसमस सेलिब्रेशन भी हुआ द्य इस कार्यक्रम की होस्ट ली रीता श्रीवास्तव रहीं द्य पूर्व अध्यक्ष ली लता बघेल द्वारा शानदार मंच संचालन किया गया द्य मनमोहक शब्दों से आभार ली बबली कुलवेदी ने दिया द्य पदाधिकारियो में विशेष रूप से ली प्रतिभा सिंह, ली निशत अली, ली रूपांजली देशमुख, ली ममता चौहान, ली सरोजिनी कुर्रे, ली तनु शर्मा, ली चंचला सिंह, ली सुधा मिश्रा, व ली प्रिया पांडेय उपस्थित रही।
लीनेस क्लब रायगढ़ ‘सेवांजली’ की नयी टीम ने ली शपथ
By
lochan Gupta