रायपुर। एक कारोबारी के ऑफिस से तीन लाख की लूट को अंजाम दिया गया है। लूट के दौरान ऑफिस में तैनात चौकीदार पर आरोपियों ने जानलेवा हमला भी किया है। पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है। गंज पुलिस ने बताया पीडि़त दिवाकर चंद्र त्रिपाठी ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक त्रिपाठी फाफाडीह इलाके के एक घर पर संचालित होने वाली कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात है। इसी ऑफिस में रविवार की रात तीन चोर दरवाजे पर लगा लगा ग्रिल तोड़ ऑफिस के भीतर दाखिल हुए। इस दौरान मौके पर तैनात चौकीदार की तोड़-फोड़ की आवाज सुन नींद खुल गई। चौकीदार ने चोरों को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले चौकीदार बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद लुटेरे ऑफिस में रखा करीब तीन लाख रूपए कैश लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।