धरमजयगढ़। खरसिया से पत्थलगांव तक सडक़ निर्माण कार्य को लेकर लंबे समय से छाल क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया जाता रहा है। यहां तक कि इस मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल भी आंदोलन में शामिल हुए। अब इस सडक़ प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन एजेंसी श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने सडक़ निर्माण कार्य में उत्पन्न होने वाली उन बाधाओं को सामने लाया है जिसका समाधान निकाले बिना प्रोजेक्ट को पूरा कर पाना असंभव है। इस आशय को लेकर कंपनी ने फिर से पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखा है। श्रीजी कंपनी ने जिन अड़चनों का उल्लेख अपने पत्र में किया है उनमें रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य भी शामिल है। इसके अलावा इस पत्र में कुछ अन्य समस्याओं को रेखांकित किया गया है। जिनका निवारण अनिवार्य रूप से किया जाना है अन्यथा इस परियोजना को पूरा करना नामुमकिन है।
श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा अपने पत्र में निर्माण कार्य में रोड़ा बनने वाले जिन मुद्दों को सामने रखा गया है उनमें छाल एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छाल से खरसिया मार्ग पर करीब 12.60 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य के लिए रिवाइज्ड इस्टीमेट को स्वीकृत करने की मांग पूरी नहीं होना बताया गया है। कंपनी ने कहा है कि विभागीय प्राक्कलन के अनुसार इस सडक़ को मेंटेन करना मुश्किल है। जिसके कारण इस मार्ग पर सीसी रोड निर्माण आवश्यक है। वहीं 20 किलोमीटर लंबी हाटी से छाल मार्ग पर 14 किलोमीटर तक कार्य पूरा कर लिया गया है। बाकी के 6 किलोमीटर लंबी सडक़ निर्माण कार्य को लेकर कंपनी द्वारा बताया गया है कि 3 किलोमीटर लंबी सडक़ की स्थिति अत्यंत जर्जर होने के कारण उसका मेंटेनेंस नहीं किया जा सकता है। इसके लिए भी रिवाइज्ड इस्टीमेट की मांग की गई है। इसके अलावा श्रीजी कंपनी द्वारा धरमजयगढ़ से हाटी मार्ग पर दो स्थानों पर रेलवे ट्रैक गुजरने और रेलवे का काम चालू होने के कारण उन जगहों पर सडक़ निर्माण को लेकर स्थिति स्पष्ट करने हेतु अनुरोध किया गया है। श्रीजी कंपनी ने बताया है कि इस सडक़ को भारतमाला प्रोजेक्ट 12 स्थानों पर क्रॉस कर रही है जिसमें धरमजयगढ़ से पत्थलगांव सडक़ का हिस्सा शामिल है। साथ ही इस मार्ग पर 4.5 किलोमीटर लंबी सडक़ किसी अन्य ठेकेदार के परफार्मेंस गारंटी के अधीन है। वहीं इस मार्ग पर पत्थलगांव के पास प्रस्तावित एक पुल का भू अर्जन अपूर्ण होने और लोकेशन की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण यह प्रोजेक्ट काफी ज्यादा बाधित हो रही है।
बाधाओं को दूर किए बिना सडक़ प्रोजेक्ट पूरा करना असंभव- श्रीजी कंपनी
रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रॉसिंग पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग
