रायगढ़। गुरूवार की दोपहर एमएसपी प्लांट में काम करते समय गर्म छड़ में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के रहने वाला सोनु कुमार सिंह (35 वर्ष) हाल मुकाम रायगढ़ के मोदी नगर में रहकर चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामगांव में स्थित एमएसपी प्लांट के रोलिंग मिल के आरएमडी डिविजन में काम करता था।
ऐसे में रोजना की तरह गुरुवार को भी सुबह काम करने के लिए गया था। इस दौरान दोपहर करीब 12 बजे के आसपास काम रहा था, इस दौरान प्लांट से गर्म छड़ निकल रहा था, इस बीच उसे जोर का झटका लगा तो वह पीछे की तरफ गर्म छड़ में गिर गया। जिससे छड उसके शरीर के आर-पार हो गया। अचानक हुए इस घटना की जानकारी मिलते ही प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया और वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी प्लांट के उच्च अधिकारियों को देते हुए घायल श्रमिक को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने जांच प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए इसकी सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दी गई, इससे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पांच साल से कर रहा था काम
इस संबंध में प्लांट के कर्मचारियों की मानें तो मृतक सोनु पिछले पांच सालों से एमएसपी प्लांट में फीटर के रूप में काम करते आ रहा था। इस दौरान छटका लगने से उसने गर्म छड़ पर गिर गया, जिससे छड़ उसके शरीर के आर-पार हो जाने से उसकी मौत हुई है।
परिजनों को दी गई है सूचना
एमएसपी प्लांट में काम करने के दौरान सोनू कुमार सिंह के मौत होने की सूचना उसके परिजनों को दी गई है, ऐसे में बताया जा रहा है कि शुृक्रवार को सुबह परिजनों के आने के बाद ही उनका बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हालांकि पुलिस घटना स्थल सहित अन्य जांच शुरू कर दी है।
एमएसपी प्लांट में हुआ हादसा
आरएमडी डिविजन में श्रमिक के शरीर के आर-पार हुआ गर्म छड़
