रायगढ़। गुरूवार की शाम एनएच 49 में ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार एक बुजुर्ग ग्रामीण को अपनी चपेट में लिया है। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोतल्दा में गुरूवार की शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे एक ट्रक चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार बुजुर्ग ग्रामीण शेषनाग 50 साल निवासी बोतल्दा को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने बताया कि एनएच 49 भारी वाहन चालकों के द्वारा तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए आये दिन इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। आज शाम भी तेज रफ्तार वाहन चलाने की घटना से बोतल्दा के हनुमान चौक में एक बेकसुर बुजुर्ग की मौत हो गई। सडक़ हादसे में बुजुर्ग की मौत होनें की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हुई इसी बीच खरसिया पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।