रायगढ़। माय भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा, थीम पर संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस छात्र-छात्राओं द्वारा प्रात: कालीन प्रभात फेरी से लेकर रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रम तक विविध कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम काशीचुंआ में राष्ट्रीय सेवा योजना के विविध गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी राजेश पटेल कोड़तराई एवं श्रीमती मंजू पटेल तारापुर के नेतृत्व में दोनों विद्यालयों से 50 छात्र एवं 50 छात्रा मिलकर100 स्वयंसेवकों का दल ग्राम में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में शासकीय विभागों के कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। शिविर के द्वितीय दिवस प्रात: काल ग्राम में जागरण गीत गाते हुए प्रभात फेरी निकाली गयी तत्पश्चात शिविर स्थल में सभी शिविरार्थियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी राजेश पटेल के मार्गदर्शन में सामूहिक रूप से योग अभ्यास कराया गया। परियोजना कार्य के तहत विद्यालय परिसर एवं शौचालय आसपास के गंदगी की श्रमदान कर सफाई की गई।
बौद्धिक परिचर्चा सत्र में नशामुक्त समाज के लिए युवा विषय को लेकर आमंत्रित वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया वहीं समाज को किस प्रकार से नशा मुक्त किया जा सकता है और इसमें युवाओं की क्या भूमिका हो सकती है इस विषय पर भी वक्ताओं ने अपना अपना विचार रखा। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में वक्ता के रूप में तारापुर विद्यालय के प्रधान पाठक कुमार साहू कार्यक्रम अधिकारी मंजू पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम सारथी श्रीमती धनमती पटेल थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजराम पटेल प्रभारी प्राचार्य तारापुर जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा की गई। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में ही संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाते हुए छात्र-छात्राओं को उनके जीवन दर्शन एवं विचारों को लेकर मार्गदर्शन दिया गया तथा गुरु घासीदास को समाज उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ का एक महान संत बताया गया इस अवसर पर सतनाम पंथ के द्वारा प्रचलित पंथी गीतों को भी छात्र-छात्राओं द्वारा झूम कर गया गया कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के प्रभारी मंजू पटेल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन छात्रा कुमारी उर्वशी पटेल द्वारा करते हुए इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक बताया गया।
शिविर संचालन में इन लोगों का है विशेष सहयोग
ग्राम काशीचुंवा में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के कुशल संचालन में सरपंच प्रतिनिधि राजू पटेल, हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक विवेकानंद पटनायक, ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक जगदीश पटेल, रामभगत निषाद, तिलकराम साव बालेश्वर पटेल, विजय कुमार पटेल अरुण कुमार खडिय़ा, पुनमचंद साहू राजेन्द्र स्नेही, तुलसी यादव एवं डोलनारायण सारथी तथा ग्रामवासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
शिविर स्थल पहुंचे संजीवनी के संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल
रायगढ़ के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान संजीवनी हॉस्पिटल एवं टिल्लू मेमोरियल संस्था के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर स्थल ग्राम कांशीचुआ में पहुंच कर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की तैयारी एवं योजना के बारे में जिला संगठक भोजराम पटेल से चर्चा करते हुए तैयारी का जायजा लिया विधि विदित हो दिनांक 20 दिसंबर को एन एस एस विशेष शिविर स्थल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राम वासियों को नि:शुल्क चिकित्सा उपचार एवं दवा वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।