भटगांव। नपं भटगांव से होकर बनने वाली प्रस्तावित नेशनल हाईवे में नगर भटगांव में बाईपास मार्ग बनाने हेतु साथ ही नगर में नवोदय विद्यालय की स्थापना की मांग हेतु भूमि आरक्षित करने, नगर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के एक नए सब स्टेशन निर्माण हेतु भूमि पर अनापत्ति जैसे महत्वपूर्ण निर्णय आज नगर पंचायत भटगांव के सामान्य सभा की बैठक में लिए गए। नपं में सामान्य सभा परिषद की आज बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से उक्त निर्णय के साथ ही कई अहम निर्णय लिए गए। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी नगर भटगांव से होकर गुजरने प्रस्तावित है वर्तमान में नगर की आबादी को देखते हुए प्रस्तावित नेशनल हाईवे में भटगांव के लिए बाईपास मार्ग बनाना आवश्यक है जिस पर नपं में प्रस्ताव पारित हुआ, नगर में एक नए सब स्टेशन विद्युत विभाग द्वारा बनाए जाना प्रस्तावित है जिसके भूमि आवंटन के संबंध में नपं द्वारा अनापत्ति प्रदान करते हुए प्रस्ताव पारित किया है। सामान्य सभा के बैठक में परिषद ने सर्वसम्मति से वृद्धा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, विधवा पेंशन, सुख सहारा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नए प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति प्रदान की है। वार्ड नंबर 7 में योगेश केवट घर से गौतम घर तक नाली निर्माण की स्वीकृति, छग शासन द्वारा प्राप्त पार्षद निधि में नगर विकास को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव किया गया। सामान्य सभा की बैठक में परिषद के समक्ष नपं द्वारा निर्मित दुकानों के किराया वृद्धि के संबंध में प्रस्ताव था जिस पर परिषद के सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से किराए में वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया गया। अब व्यापारियों को अधिक किराया नहीं देना पड़ेगा।परिषद में प्रेसिडेंट काउंसिल द्वारा लिये गये निर्णय के अनुमोदन के साथ ही बैठक संपन्न हुआ।
नपं भटगांव की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
By
lochan Gupta