भिलाईनगर। अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा चार दिवसीय फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किया जा रहा है इस बात की जानकारी अग्रवाल यूथ क्लब के अध्यक्ष अतुल गर्ग ने दी। गर्ग ने एक प्रेस स वार्ता करते हुए बताया कि नॉकआउट मैच पैटर्न पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में जिले के 8 टीमों के अतिरिक्त रायपुर, सरायपाली, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव की टीम भी हिस्सा लेगी उन्होंने आगे बताया कि इसमें प्रतिदिन दर्शकों के लिए लकी ड्रा के तहत दो चांदी के सिक्के, प्लेयर ऑफ़ द मैच को चांदी का सिक्का और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को स्पोर्ट्स साइकिल बतौर पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है पंडित दीनदयाल खेल परिषद मिनी स्टेडियम न्यू खुर्सी पर में आयोजित इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51000 पुरस्कार राशि व द्वितीय टीम को 31000 रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। साथ ही प्रतिदिन दर्शकों को और मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज को भी पुरस्कार पुरस्कृत किया जाएगा।
कल 16 टीम में हिस्सा लेंगे जिसमे रॉयल चैलेंजर्स दुर्ग, भिलाई रॉयल्स, गोयल स्ट्राइकर, ए जी हॉकस अग्रवाल लीजेंड्स, अग्रवाल 11 भिलाई, अग्रवाल स्ट्राइकर, भिलाई गैंगस्टर, भिलाई रॉयल, चैलेंजर्स बिलासपुर रॉयल फर्स्ट, रायगढ़ राइजिंग, स्टार रायपुर द फॉरेस्ट, रायपुर अग्रवाल, भश्री अग्रसेन स्ट्राइकर रायपुर राजनांदगांव, रॉयल्स वर जे ए सी सी सरायपाली शामिल है। प्रतियोगिता के संयोजक अंकित बंसल ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी साथी सभी से इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की अपील की पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से युद्ध क्लब के सचिव निखिल अग्रवाल एवं संस्थापक दिलीप अग्रवाल अमित अग्रवाल उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे उद्घाटन समारोह गौरव हिम्मत सिंह के मुख्य अतिथि एवं श्री बंसी अग्रवाल संतोष अग्रवाल सुनील अग्रवाल दिनेश लोहिया संदीप अग्रवाल योगेश राठी नमन कोठारी गौरव अग्रवाल व आकाश गोयल के विशेष आदित्य में किया जाएगा। अध्यक्ष गर्ग ने सभी जनता से यह अनुरोध किया है कि आकर इस मैच को देखें और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करें। साथ ही लकी ड्रा के विजेता बने।
19 से 22 दिसंबर तक अग्रसेन प्रीमियम लीग का आयोजन
