रायगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 सितंबर को दोपहर एक बजे रायगढ़ आगमन को लेकर कमलम परिवार के सदस्यों में अति उत्साह है और वह मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे जी जान से जुटे हुए हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा भाजपा नेता गौतम अग्रवाल के नेतृत्व में सतीगुड़ी चैक से निमंत्रण पत्र देकर आम जनता को मोदी की जनसभा में पहुंचकर उनके ओजस्वी भाषण विचार को सुनने का आग्रह किया है। आज सतीगुड़ी चैक से बैकुंठपुर, महावीर चैक, राम मंदिर गली, बस डिपो रोड, रामभांठा, संजय मैदान, धागरडीपा, राजीव नगर, दूध डेयरी के मार्ग पर स्थित घर और दुकानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में हर शहर वासियों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए आज लगभग 3000 निमंत्रण कार्ड के माध्यम से शहर वासियों को निमंत्रित किया है।
आज निमंत्रण कार्ड बांटने वालों में प्रमुख रूप से नीतेश सोनी, पल्लू बेरीवाल, कमल मरार, लक्ष्मी लटकवार, राहुल सोनी, मनीष गांधी, बजरंग साहू, नेहा देवांगन, सोम दादा, मुक्कू यादव, सुनील जायसवाल, अजय शर्मा, अनिल कटियार, अजीत बरगमे, प्रदीप खलको, ज्ञानू मोदी, अशोक यादव, लल्ला, धीरज गोलू, विमल शुक्ला, गौरव गोयल, अमित खेमका, प्राचीर अग्रवाल, विमल अग्रवाल, दिनेश भाई, सुंदर विश्वकर्मा, राजीव सोनी, शामिल थे।