नई दिल्ली। भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संसद में ‘संविधान पर चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान पर चर्चा के लिए आज लोकसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस रही. पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब देश संविधान के 25 वर्ष पूरे कर रहा था, उसी समय संविधान को नोच लिया गया. देश को जेलखाना बना दिया गया और नागरिकों के अधिकार छीन लिए गए. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के माथे पर ऐसा पाप है जो कभी धुल नहीं सकता. पीएम मोदी ने संविधान निर्माताओं की तपस्या का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मेहनत को मिट्टी में मिलाने की कोशिश की गई. यह लोकतंत्र और संविधान के साथ विश्वासघात था. कांग्रेस का ये पाप कभी नहीं धुलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि, हम विविधता को सेलिब्रेट करते हैं लेकिन गुलामी की मानसिकता में पले-बढ़े लोग विविधता में विरोधाभास ढूंढते रहे. ऐसे लोग विविधता में ऐसे जहरीले बीज बोने के प्रयास करते रहे जिससे एकता को चोट पहुंचे. आर्टिकल 370 देश की एकता में रुकावट बना हुआ था, इसलिए धारा 370 को हमने जमीन में गाड़ दिया।
संविधान की ताकत से तीन बार पीएम बना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संविधान की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह संविधान ही है जिसने उन्हें और कई अन्य लोगों को यहां तक पहुंचने का अवसर दिया. उन्होंने कहा, ‘एक बार नहीं, दो बार नहीं, तीन बार प्रधानमंत्री बनना संविधान की शक्ति के बिना संभव नहीं था।’ पीएम मोदी ने कहा कि देश ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन जनता ने हर चुनौती में लोकतंत्र को मजबूत किया. उन्होंने संविधान निर्माताओं की तपस्या को नमन करते हुए देशवासियों के प्रति आभार जताया और कहा कि यह संविधान हर भारतीय के लिए विशेष आदर का विषय है।
75 साल की लोकतांत्रिक यात्रा असाधारण उपलब्धि: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोकसभा में अपने संबोधन में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का उल्लेख करते हुए उनके योगदान को याद किया. पीएम ने भारत की लोकतांत्रिक यात्रा और इसकी उपलब्धियों को असाधारण बताया. पीएम मोदी ने कहा, ‘राजर्षि टंडन और बाबा साहेब अंबेडकर जैसी महान विभूतियों ने भारत की लोकतांत्रिक नींव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. उनका योगदान अमूल्य है।’ प्रधानमंत्री ने 75 साल की लोकतांत्रिक यात्रा को देश के नागरिकों की महान उपलब्धि बताते हुए कहा, ‘मैं इस महान उपलब्धि के लिए देश के नागरिकों को नमन करता हूं।’
भारत लोकतंत्र की जननी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर अपने संबोधन में कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है और हमारा गणतंत्र पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लोकतंत्र के उत्सव को मनाने का अवसर है. भारत का नागरिक हर कसौटी पर खरा उतरा है और हमारे लोकतंत्र की सफलता का आधार रहा है।’
‘आपातकाल में संविधान को नोचा गया, कांग्रेस का ये पाप कभी नहीं धुलेगा’
पीएम मोदी ने संविधान पर चर्चा के दौरान संसद में किया हमला
