रायगढ़। शहर के डिग्री कॉलेज में एबीव्हीपी और छात्र-छात्राओं ने अव्यवस्था को लेकर विरोध जताया। कलेक्टर के नाम आवेदन सौंप कर उचित कदम उठाने की मांग की है। शुक्रवार की दोपहर को एबीव्हीपी के पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिले के सबसे बड़े कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं है। जबकि इनके पास फंड तो है, पर अव्यवस्था को सुधारने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिल्डिंग व्यवस्थित नहीं होने के कारण छात्रों को पढ़ाई करने में भी समस्या हो रही है।
छात्रा स्मृति चौहान ने बताया कि डिग्री कॉलेज में फंड होनें के बाद भी छात्र-छात्राओं की मांग और कॉलेज में कई सुविधाएं पूरी नहीं हो पा रही है। बाथरूम में पानी, साफ-सफाई और दरवाजे की समस्या है। साथ ही साथ पीने के पानी को लेकर भी परेशानी हो रही है और कॉलेज में कक्षाएं भी नियमित रूप से नहीं लग रही है।
मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
एबीवीपी के शिवम मिश्रा ने बताया कि कॉलेज में समस्याओं को लेकर कई दफे प्राचार्य को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी उनकी समस्या जस की तस है। उन्होंने बताया कि हजारों छात्र-छात्राएं यहां पढ़ रहे हैं, लेकिन कॉलेज आने के बाद उन्हें किसी न किसी तरह से परेशान होना पड़ रहा है। व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होगा तो आंदोलन किया जाएगा।
समस्याओं का निराकरण किया जाएगा
डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा ने बताया कि एबीव्हीपी के सदस्य कलेक्ट्रेट आए थे। उन्होंने कॉलेज में अव्यवस्था को लेकर आवेदन दिया है। उच्चाधिकारियों को इनकी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। कोशिश होगी की जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण किया जाए।