रायगढ़। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम अग्रवाल 90 वर्ष का 9 दिसंबर 2024 को स्वर्गवास हो गया था 10 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया गया। उनके निवास स्थान चैतन्य नगर कॉलोनी में मुलाकात करने व शोक संवेदना प्रकट करने कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक पहुंच रहे हैं। आज रायगढ़ शहर के गणमान्य नागरिक सुरेश अग्रवाल, रामनिवास मोड़ा सुभाष अग्रवाल, संजय रतेरिया ,प्रमोद टिंकू अग्रवाल, संतोष अग्रवाल व पूर्व पार्षद दीपेश सोलंकी , आर एस एस रायगढ़ के विभाग प्रचारक डॉ राजकुमार भारद्वाज ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के निवास स्थान चैतन्य नगर पहुंचकर पिता स्वर्गीय हरिराम अग्रवाल के छायाचित्र में पुष्प व माल्यार्पण कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना किये।