बरमकेला। आज मंगलवार को बरमकेला बस स्टेशन मे ब्लॉक काँग्रेस कमेटी बरमकेला के अध्यक्ष ताराचंद पटेल के नेतृत्व मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर माननीय राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार के आदेशानुसार प्रदेश मे साय सरकार जब से आई है मंडियों मे आ रही किसानो की समस्या को लेकर बढ़ते अपराधी और वादा खिलाफ़ को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बस स्टेशन मे किया गया। जिसमें आज कोई जनता अधिकारी कर्मचारी व्यापारी कोई सुरक्षित नही है कानून व्यवस्था चौपट हो गया है प्रदेश मे किसानो की हालत खराब है कही टोकन संमस्या तो कही बारदाना संकट तो कही उठाव समस्या तो कही तौल मे अधिक तो कही मंडी मे बैठने की व्यवस्था नही कही पीने का पानी की व्यवस्था नही वादाखिलाफी प्रदेश की भाजपा सरकार धान की कीमत 21 क्विंटल 3100 रु प्रति क्विंटल एक मुश्त भुगतान की घोषणा कर आज प्रदेश की भोले भाले किसानो को ठग रही है और 2300 मे ही भुगतान कर अपने वादे से मुकर रही है। प्रदेश मे कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई न आय दिन लूट पाट चोरी लूट चाकू बाजी हत्त्या रेप बलातकार जैसे घटना व्यापारी के उपर हमला कांग्रेसियो कार्यकर्ता के उपर अत्याचार लगातार जानलेवा हमला घटना हो रही है और अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है। कही रकबा कटोती अव्यवस्था वादाखिलाफी को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस के आहवाँन पर सभी ब्लॉक मुख्यालयों मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन क किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल, जिला कांग्रेस महामंत्री महेश देहरी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तिलक नायक, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल, अनुसूचित जाति जिला उपाध्यक्ष विशिकेशन चौहान , पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष संपत पटेल, ठाकुर राम पटेल, पुष्पराज सिंह बरिहा, जिला प्रवक्ता गोपाल बाघे, ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस सत्या निषाद, ब्लाक अध्यक्ष एन एस यू आई दुर्गेश पटेल, ब्लाक महामंत्री सुशील नायक, गणपति पाढ़ी, मनोहर नायक, राकेश नायक, सालिकराम नायक, सुनील शर्मा, राजेश चौहान, पवन नायक, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।