रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कप में आज का मैच एल एंड जी बिलासपुर विरूद्ध जावेद मैमोरियल क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जावेद मैमोरियल ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 368 रन बनाए जिसमें अंशुल ने शानदार 218 रन नाबाद बनाए।ओर अनूप ने 58 रन बनाए। बिलासपुर की ओर से सिराज ने 2 विकेट लिए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर की पारी मात्र 59 रनों मै सिमट गई। जावेद मैमोरियल की ओर से शौर्य, कृष्णा,और युवराज ने 3,3 विकेट लिए। आज के मन ऑफ द मैच शौर्य गुप्ता रहे। आज अंपायर भूमिका में आदित्य शर्मा, मलय आइच थे। स्कोरर की भूमिक में आदर्श गुप्ता व मोहसिन अहमद थे। कल का मैच गुरुकुल विरूद्ध संस्कार के मध्य खेला जाएगा।
एल एंड जी बिलासपुर विरुद्ध जावेद मेमोरियल के मध्य खेला गया मैच
By
lochan Gupta