जशपुरनगर। विगत 5 दिसंबर को बादलखोल अभ्यारण्य के ग्राम कलिया में आम बगीचा के हरे भरे पेड़ो को काटने की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत मौके पर पहुंचे और धरना में बैठे जिस पर 57 आम पेड़ो में से मात्र 6 पेड़ ही तस्कर काट पाए थे शेष 56 पेड़ बच गए। घटना की पुनरावृत्ति करते हुए आज फिर से ग्राम रेंगार घाट में तस्करों के द्वारा अवैध रूप से महादेव सरना जहां ग्रामीण सामूहिक पूजा करते हैं वहां के 17 आम के पेड़ काटकर गिरा दिए।मौके पर गणेश राम भगत पहुंचकर जब पूछताछ किए तो जमीन मालिक के द्वारा बताया गया कि वो कभी एसडीएम कार्यालय गए ही नहीं और न ही उन्होंने कोई अनुमति ली है तस्कर के द्वारा फर्जी रूप से परमिशन लेकर 17 पेड़ धार्मिक स्थल से काट दिया गया। समाचार लिखे जाते तक मौके पर नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी कुनकुरी नारायणपुर पहुंच चुके हैं और कार्यवाही की जा रही है।