रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ अंतर्गत अंतरमहाविद्यालयीन योगा महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन 5 दिसंबर को किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुशील कुमार एक्का कार्यक्रम समन्वयक रासेयो प्रकोष्ठ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़,विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश कुमार गुप्ता भूतपूर्व सरपंच एवं समाजसेवी ग्राम पंचायत धनुहारडेरा,ऑब्जर्वर के रूप में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सौरभ प्रधान तथा निर्णायक की भूमिका में छत्तीसगढ़ योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव जय यादव, हीरा लाल गुप्ता, श्रीमती शर्मिला नायक,श्रीमती सुन्दरमति, गोविंद बरेठ, श्रीमती कुसुम नायक शामिल थे। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ सुशील कुमार एक्का कार्यक्रम समन्वयक रासेयो प्रकोष्ठ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।तत्पश्चात राजकीय गीत का सामूहिक रूप से गायन किया गया। अतिथियों का स्वागत अभिनंदन नीलकमल पुष्प से किया गया। उद्बोधन क्रम में योगा प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सौरभ प्रधान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 कॉलेज के महिला एवं पुरुष योगा प्लेयर भाग ले रहे हैं महिला वर्ग में 13 खिलाडिय़ों तथा पुरुष वर्ग में 11 खिलाडिय़ों शामिल हैं। वे खेल के नियमों से अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत धनुहारडेरा श्री रमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि योगा से शरीर स्वस्थ रहता है योगा प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहें सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के चेयरमैन शिरीष सारडा ने योगा के लाभकारी विशेषताओं से अवगत कराया एवं प्रतिभागियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि डॉ सुशील कुमार एक्का कार्यक्रम समन्वयक रासेयो प्रकोष्ठ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ ने अंतरमहाविद्यालयीन योगा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु उपस्थित सभी प्रतिभागी खिलाड़ी छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि योगा के अंतर्गत आसनों से तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। योगा और आसनों का आज के जीवन शैली में किसी वरदान और स्वास्थ्य चमत्कार से कम नहीं है। इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा बधाई के पात्र हैं। मंच संचालन करते हुए जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रेरणा से संबद्ध वक्तव्य दिया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
आभार ज्ञापित करते हुए जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने योगा प्रतियोगिता में हिस्सा लिए सभी प्रतिभागियों को विजयी शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए टीम कोच क्रीड़ा प्रभारियों व निर्णायक मंडल के प्रति विशेष धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।तथा अंतरमहाविद्यानयीन योगा महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता कीआयोजन का दायित्व देने के लिए शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सौरभ प्रधान को धन्यवाद एवं मुख्य अतिथि के आसंदी को शोभायमान करने के लिए डॉ सुशील कुमार एक्का कार्यक्रम समन्वयक रासेयो प्रकोष्ठ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ को विशेष धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। प्राचार्य डॉ चक्रधारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 कॉलेजों के महिला एवं पुरुष योगा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़, किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़,के एम टी शासकीय कन्या महाविद्यालय रायगढ़, शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय रायगढ़,उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली रायगढ़, सेंट टेरेसा कॉलेज रायगढ़,जेवीजी कॉलेज रायगढ़, एस ए जी एम एम सी कॉलेज रायगढ शामिल है। प्रतियोगिता में सभी कॉलेजों के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट सराहनीय प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग से किरोड़ीमल शासकीय महाविद्यालय रायगढ़ के रूबी यादव ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली रायगढ़ के ब्रिजेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विजेताओं को अंत में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सरपंच क्रीड़ा प्रकोष्ठ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। यहां बताना उचित होगा कि इस अंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिता से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले योगा महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों का चयन भी किया गया जो शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ की यूनिवर्सिटी टीम में शामिल हुए हैं जो आगामी 24 से 28 दिसंबर को कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर (ओडिशा) में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलेंगे। इस अवसर पर प्रो बी एन पटेल, विभिन्न महाविद्यालयों से आए कोच क्रीड़ा अधिकारी गण जिनमें जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा से क्रीड़ा प्रभारी प्रो शरद पंडा,कोच मुक्तेश्वर प्रधान शासकीय किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ से लल्लू प्रधान, शासकीय एम जी कॉलेज खरसिया से कुशमूर्ति जांगड़े, के एम टी शासकीय कन्या महाविद्यालय से गंगोत्री साहू,उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली से श्री रजनीश सिंह, सेंट जेवियर्स कॉलेज से श्रीमती सारिका शुक्ला की प्रतियोगिता मे उपस्थिति एवं सहभागिता रही। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के समस्त शैक्षणिक अशैक्षणिक स्टॉफ के साथ जानकी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना, स्वयं सेवक छात्र छात्राओं का प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशेष योगदान सराहनीय रही।