बिलासपुर। मंडल रेल प्रबंधक परिसर में महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर प्रात: आयोजित एक सादे समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं मोम प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात सभी शाखाधिकारियों अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। समारोह में बाबासाहेब के जीवन व उनके द्वारा किए गए अतुलनीय कार्यों पर संक्षिप्त एवं सारगर्भित प्रकाश डाला गया। संविधान के निर्माता, सामाजिक आंदोलन के प्रणेता, कानूनविद, विलक्षण प्रतिभा के धनी आदि के रूप में उनका वर्णन किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन, चंद्रभूषण, शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी-गण एवं कर्मचारी-गण उपस्थित थे।