रायगढ़। इन दिनों बगैर सुरक्षा व्यवस्था के रेलवे टै्रक के उस पार मीना बाजार का संचालन किया जा रहा है। जिसे देखने के लिए इन दिनों लोग लाईन पार कर आवागमन कर रहे हैं। ऐसे में अगर अचानक कोई ट्रेन आ जाती है तो दर्जनों लोगों की जान जा सकती है, लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा पुलिस जवानों की तैनाती नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि विगत पांच सितंबर से रायगढ़ में जन्माष्टमी मेले का आयोजन चल रहा है, जिसमें हर दिन आसपास के जिले सहित पड़ोसी राज्य से हजारों लोग पहुंच कर स्वचलित झांकियों के दर्शन के बाद रेलवे लाईन के उस पर लगी मीना बाजार का आनंद उठा रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि वहां जाने के लिए एक अंडरब्रिज का ही रास्ता है जो शाम होते ही जाम हो जा रहा है। जिसके कारण दिन भर रेलवे ट्रैक को पार कर इधर से उधर लोग जा रहे है। वहीं हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से रोजाना 100 से अधिक ट्रेने गुजरती है। साथ ही मीना बाजार और मेला दोनों पटरी के आर-पार होने के कारण श्रद्धालू दर्शन करने के बाद मीना बाजार की ओर रूख कर रहे है। जिससे इनको रेलवे ट्रैक पार करके ही जाना पड़ रहा है। ऐसे में यहां अगर कोई अचानक सुपर फास्ट ट्रेन आ जाती है तो बड़ा हादसा हो सकता है।
बारिश होते ही अंडर ब्रिज में भर जाता है पानी
वहीं जब से मेला शुरू हुआ है तब से रूक-रूक कर बारिश हो रही है, जिससे अंडर ब्रिज में कभी पानी भर जा रहा है तो कभी कीचड़ में तब्दील हो जा रहा है। जिसके चलते यहां से गुजरना मुश्किल हो जा रहा है। साथ ही शाम होते ही यहां बाईक और ऑटो वाले अंडर ब्रिज से पार होते नजर आते हैं। जिससे पैदल जाने वालों की परेशानी और बढ़ जा रही है। ऐसे में लोग ब्रिज को छोड़ उपर पटरी को पार कर मीना बाजार तक पहुंच रहे है। साथ ही हावड़ा-मुंबई ट्रेन मार्ग होने के कारण यहां से हर 10 मिनट में ट्रेने पार होती है, ऐसे में इस मार्ग से लोगों का आना-जाना खतरे से खाली नहीं है। इसके बाद भी लोग जान हथेली पर रखकर पटरी पार कर रहे है।