रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंदर 14 न्यूज़ बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैच ओपी जिंदल स्कूल विरुद्ध गुरुकुल क्रिकेट अकादमी बी टीम के मध्य खेला गया जिसमें ओपी जिंदल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 30 ओवर में 327 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें सर्वाधिक रन अंकित 92 रन बनाया और कनिष्क ने 73 रन की पारी खेली प्रिंस ने 44 रन बनाएं गुरुकुल की तरफ से विशु और आदि शेष ने एक-एक विकेट लिया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच महेश दधीचि ने बताया कि इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी गुरुकुल क्रिकेट अकादमी की बी टीम मात्र 82 रन के अल्प स्कोर पर ऑल आउट हो गई गुरुकुल की तरफ से सबसे ज्यादा रन आशीष ने 17 रन बनाए। वहीं जिंदल स्कूल से सबसे ज्यादा विकेट अथर्व ने लिए उन्होंने 5 विकेट लिए और आकिब ने चार विकेट लिए इस तरह जिंदल नया मैच 225 रनों से जीत लिया आज के मैच के अंपायर आदित्य शर्मा और कृत कृतिक शर्मा थे तथा स्कोर आदर्श वर्मा और नीतीश साहू थे कल का मैच गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ्र विरुद्ध क्रिक किंगडम के मध्य खेला जाएगा। इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी गुरुकुल क्रिकेट अकादमी की बी टीम मात्र 82 रन के अल्प स्कोर पर ऑल आउट हो गई गुरुकुल की तरफ से सबसे ज्यादा रन आशीष ने 17 रन बनाए। जिंदल स्कूल से सबसे ज्यादा विकेट अथर्व ने लिए उन्होंने 5 विकेट लिए और आकिब ने चार विकेट लिए इस तरह जिंदल नया मैच 225 रनों से जीत लिया आज के मैच के अंपायर आदित्य शर्मा और कृत कृतिक शर्मा थे तथा स्कोर आदर्श वर्मा और नीतीश साहू थे कल का मैच गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ्र विरुद्ध क्रिक किंगडम के मध्य खेला जाएगा।