रायगढ़। जिला टे्रलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों ने भाड़ा बढ़ाने को लेकर गुरुवार से एक बार फिर पूंजीपथरा चौक में चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे इस मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है और आसपास के कंपनियों में कोयला परिवहन भी ठप्प हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक भाड़ा बढ़ाने को लेकर जिला टे्रलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों ने विगत 21 नवंबर को तमनार क्षेत्र में स्थित निजी कोयला खदान सेें गाड़ी मालिकों को कम भाड़ा दिये जाने की मांग को लेकर पूंजीपथरा चौक में सुबह से शाम तक धरना प्रदर्शन किया था। जिसके बाद घरघोड़ा तहसीलदार, सीएसपी अभिनव उपाध्याय सहित पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा शाम 7 बजे मौके पर पहुंचकर 3 दिनों के भीतर त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित कर हल निकालने की बात कही गई थी जिससे टे्रलर मालिक संघ के सदस्यों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था, जिससे प्रशासन द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता भी कराया गया, लेकिन इस वार्ता में इनकी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों ने गुरुवार सुबह से ही पूंजीपथरा चौक में टेंट लगाकर आंदोलन शुरू कर दिया है। इस संबंध में टे्रलर मालिक संघ के अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद त्रिपक्षीय वार्ता कराया गया, लेकिन ट्रांसपोर्टर भाडा बढ़ाने की बात को साफ इंकार कर दिया और उल्टा भाड़ा कम कर दिया गया। हालांकि उसके बाद भी 27 नवंबर तक समय दिए थे, लेकिन उसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, जिसके चलते अब फिर से प्रदर्शन शुरू करना पड़ा है। जिससे जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदेालन चलता रहेगा। वहीं गुरुवार को सुबह 6 बजे से आंदोलन शुरू है , लेकिन देर शाम तक कोई प्रशासनिक टीम भी नहीं पहुंची थी, ऐसे में अब यह आंदेालन लंबा चलने की बात कही जा रही है।
क्या है मांगे
इस संबंध में संघ के सदस्यों ने बताया कि यूनियन द्वारा जो भाड़ा बनाया गया है, उसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। कोयला खदानों में बाहरी गाडिय़ों पूरी तरह से बंद किया जाए, तथा तीसरी मांग में 70 प्रतिशत यूनियन की गाडिय़ां शामिल हो और 30 प्रतिशत बाहर की गाडिय़ों को प्राथमिकता दी जाए।
वाहनों की लगी लंबी कतार
गुरूवार की सुबह 6 बजे से पूंजीपथरा चौक में टे्रलर मालिक कल्याण संघ द्वारा ट्रेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। जिससे क्षेत्र में स्थित कंपनी में कोयला सहित अन्य सामानों की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। साथ ही साथ अगर कोई ट्रेलर कोयला लेकर जा भी रहा है तो उसे प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा उक्त वाहन को खड़ा करा दिया जा रहा है। जिससे रायगढ़-घरघोडा और तमनार की सडक़ों में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। ऐसे में बताया जा रहा है कि जब तक इनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक वाहनों के पहिए थमे रहेंगे। जिससे कंपनियों के काम भी प्रभावित होगा।