रायगढ़। जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में रात के समय दो अज्ञात व्यक्तियों ने जेसीबी ऑपरेटर और उसके साथी पर हमला कर दिया। यह घटना 2 दिसंबर की रात लगभग 9:30 बजे मरीन ड्राइव के पास हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीडि़त करण रात्रे और जयकिशन यादव हीरो होंडा एंबिशन मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान, मरीन ड्राइव के पास दो अज्ञात लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे करण रात्रे और जयकिशन यादव को गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने उनकी मोटरसाइकिल को आग लगा दी और दोनों के मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिए।
पुलिस द्वारा दोनों पीडि़तों को शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी चोटों को सामान्य बताया। जयकिशन यादव के हाथ और पैर में चोटें आई हैं, जबकि करण रात्रे के चेहरे, सिर और दोनों पैरों में चोटें पाई गईं। थाना चक्रधरनगर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया और अपराधियों के खिलाफ धारा 126 (2), 296, 351(2), 115(2), 325 और 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, हमलावरों को स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पीडि़तों ने देखा था और पहचानने में सक्षम हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
जेसीबी ऑपरेटर के साथ मारपीट
बाइक जलाने व मोबाइल तोडऩे की घटना, मामला दर्ज
