बीजापुर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत ष्ठक्रत्र बीजापुर और बीडीएस बीजापुर की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। रविवार को सुरक्षाबल की टीम ने गोरना, मनकेली और इशुलनार इलाकों में सर्चिंग के दौरान 4 ढ्ढश्वष्ठ बम बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। इन बमों को सुरक्षाबलों ने मौके पर निष्क्रिय कर दिया। जवानों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, ष्ठक्रत्र और क्चष्ठस् की टीम ने गोरना-मनकेली रोड पर डी-माइनिंग करते हुए 5-5 किलोग्राम के 3 ढ्ढश्वष्ठ बम बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने कच्चे मार्ग पर (पगडंडी) दबा कर रखा था, और इनमें प्रेसर स्विच सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद, जब टीम आगे बढ़ी, तो उन्हें 10 किलोग्राम का एक और ढ्ढश्वष्ठ बम मिला, जिसे अत्यंत शक्तिशाली ॥श्व बम के साथ लगाया गया था।
सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश की नाकाम

By
lochan Gupta
