रायगढ़। आरपीएफ डीआईजी शनिवार को वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म, वेटिंग हाल सहित सीसीटीवी कैमरे की जांच किया। साथ ही जवानों की क्लास लगाकर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बारिकी से जानकारी ली। शनिवार को दोपहर में आरपीएफ डीआईजी मो. शकीब वार्षिक निरीक्षण के लिए रायगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने सबसे पहले पोस्ट प्रभारी व जवानों की बैठक लेकर यहां होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लिया, इसके बाद सालभर में कितने अपराध हुए और कितने का निपटारा हुआ इस संबंध में चर्चा किया। साथ ही कई पड़े पेंडिंग मामले को इस साल के अंत तक निपटारा करने के निर्देश दिए। इसके बाद स्टेशन के वेटिंग हाल के साथ स्टालों में बिक रहे खाद्य पदार्थों की भी जानकारी लिया और पोस्टप्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सजग रहे, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। साथ ही स्टेशन में सुरक्षा के दृष्टि से लगाए गए 30 सीसी टीवी कैमरे की भी जांच किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से तो स्टेशन की निगरानी हो ही रही है, साथ ही ट्रेन आने पर प्लेटफार्म में जवानों की तैनाती रहनी चाहिए, ताकि किसी यात्री के साथ अनहोनी की घटना न हो। इस दौरान डीआईजी ने एक नंबर प्लेटफार्म से लेकर दो नंबर प्लेटफार्म की गहनता से जांच किया, साथ ही इस दौरान दो सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिसे सुधारने के निर्देश दिए।
टिकट काउंटर व बैरक का लिया जायजा
डीआईजी मो. शकीब ने टिकट कांउटर का भी जायजा लिया, इस दौरान आरपीएफ जवानों को निर्देशित किया कि ट्रेन आने के समय में काउंटर पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती है, इस दौरान यहां जवानों की तैनाती रहनी चहिए, ताकि टिकट लेने में किसी यात्री को परेशानी का सामना करना पड़े। साथ ही दोपहर बाद बैरक पहुंचे, जहां जवानों के लिए तैयार हो रहे भोजन की भी जानकारी लेते हुए बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए।