धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में लगी कुछ वाहनों पर पथराव की घटना सामने आई है। जिसमें आरोपी और दो अन्य साथी द्वारा प्रोजेक्ट के काम से लौट रहे 5 वाहनों पर पत्थर बाजी की गई। एफआईआर के अनुसार इस घटना में वाहनों के शीशे टूटने से करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और दो अन्य साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने अमन साना नामक एक नामजद अभियुक्त सहित 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, इस मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार हो गया है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। इस मामले को लेकर प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि भारतमाला रोड परियोजना में वरिष्ठ प्रबंधक परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ हूं। भारतमाला सडक़ निर्माण परियोजना का कार्य उरगा से पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130ए का निर्माण कार्य मेसर्स दिलीप बिल्कन लिमी के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 25 नवंबर के रात करीबन 08 बजे ग्राम चिकटवानी मार्ग से 500 मीटर पहले कंपनी की गाडिय़ां साईड से कार्य करके लौट रही थी। तभी वहीं पर अमन साना नामक एक व्यक्ति अपने अन्य 02 साथियों के साथ में आया और कार्य से लौट रही 06 वाहन क्रमांक जी जे 12 बी वाई 3156, सीजी 12 बीपी 7044, एमपी 39 एच 2879, एमपी 39 एच 0680, एमपी 39 एच 1956 एवं एमपी 39 एच 1967 में, गाली गुप्तार करते हुये और जान से मारने की धमकी देतें हुये, पथराव किये। पथराव में उक्त सभी वाहनों के कांच टूट गए हैं। जिससे कंपनी के वाहनों को अनुमानित करीबन 1,00,000 रू का नुकसान हो गया है। जिसके संबंध में कार्रवाई को लेकर आवेदक के आवेदन पर से धारा 296, 351(2), 324, 3(5) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जानें से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस मामले में नामजद आरोपी अमन साना और उसके साथी शान नामक एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और खबर लिखे जाने तक उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही जारी रही।