रायगढ़. लारा एनटीपीसी में फ्लाईऐश परिवहन का कार्य में लगे रायगढ़ फ्लाईऐश वेलफेयर एसोसिएशन संगठन द्वारा लगातार भाड़ा बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन एनटीपीसी द्वारा ध्यान नहीं देने व बाहरी गाडिय़ों को प्राथमिकता देने से 50 से अधिक ट्रांसपोर्टर एक दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की मुड़ में आ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि लारा एनटीपीसी से फ्लाइएस परिवहन का कार्य रायगढ़ फ्लाइएस वेलफेयर संघ में स्थानीय करीब 50 ट्रांसपोर्टर शामिल है, जिससे इनके द्वारा करीब 400 से अधिक गाडिय़ों को फ्लाइएस परिवहन में लगाया गया है। पिछले कुछ वर्षों से लगातार भाड़े में आ रही गिरावट के चलते ट्रांसपोर्टर परेशान है। क्योंकि इनकी गाडिय़ों के किश्त तो छोड़ो उनके खर्चे तक निकलना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते ट्रांसपोर्टर सडक़ पर आने की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में बार-बार ट्रांसपोर्टरों द्वारा इस समस्या से प्रबंधन को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन एनटीपीसी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा, साथ ही कंपनी द्वारा बाहरी गाडिय़ों का उपयोग भी किया जा रहा है, जिससे स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को काफी नुकसान हो रहा है। जिससे परेशान होकर अब स्थानीय ट्रांसपोर्टर अब एक दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
वहीं रायगढ़ फ्लाई ऐश वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि लगातार भाड़े में कमी होने से गाडिय़ों का खर्च निकालना मुश्किल हो गया है। ट्रांसपोर्टरों ने गाडिय़ां किस्त में ली है और फ्लाई ऐश परिवहन कर किस्त पटाने के साथ, अपने परिवार का भी पालन-पोषण करते हैं, लेकिन कम भाड़ा मिलने के कारण अब गाडिय़ों किश्त तो दूर घर चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में एनटीपीसी प्रबंधन को कई बार अवगत कराने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते अब हड़ताल पर जाने को विवश हो रहे हैं।
किया जा रहा साइड लाइन
रायगढ़ फ्लाईऐश वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष करन चौधरी ने कहा कि कंपनी द्वारा स्थानीय ट्रांसपोर्टों की लगातार उपेक्षा कर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है और स्थानीय ट्रांसपोर्टों को साइड लाइन कर दिया गया है। बाहरी ट्रांसपोर्टरों और गाडिय़ों को प्रबंधन द्वारा तवज्जो दी जा रही है। जिससे स्थानीय ट्रांसपोर्टर सडक़ पर आने की स्थित में पहुंच गए है। स्थानीय ट्रांसपोर्टर और लोगों की ऐसी उपेक्षा बर्दाश्त के बाहर है और हम यह होने नहीं देंगे। क्योंकि आज 50 से अधिक ट्रांसपोर्टरो के परिवार के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। जिसको देखते हुए रायगढ़ फ्लाईऐश वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।