रायगढ़. सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए जा रहे दो बुर्जगों को भारी वाहन ने ठोकर मारकर घायल कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने हमीरपुर-धौराभाठा मुख्य मार्ग पर टेंट लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे काफी समझाश के बाद देर शाम को चक्काजाम समाप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों तमनार थाना क्षेत्र के धौराभाठा मार्ग में आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिससे किसी की मौत हो जा रही है तो कोई अस्पताल के बेड पर जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहा है। ऐसे में शुक्रवार को सुबह तमनार थाना क्षेत्र के खुरुसलेंगा निवासी दयाराम राठिया और रोहित कुमार राठिया सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए बाहर निकले थे और दोनों बुजुर्ग सडक़ किनारे चल रहे थे,तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित भारी वादन ने दोनों को ठोकर मार दिया, जिससे इस हादसे में दयाराम का हाथ टूट गया, जबकि रोहित कुमार को गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं। जिसे तमनार में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर किया है। सुबह जब गांव के लोगों को जानकारी हुई कि फिर से हादसा हो गयाहै तो उन्होंने सडक़ पर ही टेंट लगाकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। साथ ही घटना की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाईश देने लगे, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। साथ ही ग्रामीणों का कहना था कि तमनार थाना क्षेत्र में सडक़ हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसका मुख्य कारण भारी वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी मुख्य कारण है। ऐसे में उनकी मांग थी कि प्रशासन इस मामले में ठोस कदम उठाए। साथ ही घायल बुर्जुगों के उपचार के लिए मुआवजा दिया जाए।
शाम को खुला चक्काजाम
पूरे दिन प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लगातार समझाईश दी जा रही थी, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। ऐसे में शाम को दोनों घायलों के परिजनों को 40-40 हजार रुपए मुआवजा दिया गया, साथ ही पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि अब लगातार भारी वाहनों की जांच भी की जाएगी, ताकि दोबारा इस तरह के हादसे न हो। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।