रायपुर। शहर में फूल चौक चौपाटी को गुरुवार को हटाया गया। नगर निगम ने 15 दुकानों पर बुजडोजर चलाकर इन्हें तोड़ दिया। सुबह-सुबह निगम के जोन 2, 4 और जोन 7 के अफसर-कर्मचारी फूल चौक पहुंचे थे। यहां अचानक निगम के अमले ने कार्रवाई शुरू कर दी। दुकानदारों को खबर लगी तो वो भी भागकर यहां पहुंचे। व्यापारियों और निगम कर्मियों में कहा-सुनी भी हुई लेकिन मगर कार्रवाई नहीं रुकी। फूल चौक की क्रष्ठ्र बिल्डिंग कैंपस के भीतर पार्किंग के पास चायनीस फूड, चाट-गोलगप्पे की दुकानें लगा करती थीं। ये करीब 30 साल पुराना बाजार है। रायपुर शहर के हर दिन लगभग 1000 से ज्यादा लोग यहां चौपाटी आया करते थे। दुकानदारों को कोई वैकल्पिक जगह भी नहीं दी गई है।
फूल चौक में दुकान लगाने वाले व्यापारी पवन सिंह ठाकुर ने बताया कि, बिना किसी पूर्व जानकारी के कार्रवाई की गई है। पूरी दुकान तोड़ दी गई। पहले हमें जानकारी दी जानी थी, तो हम दुकान या सामान को हटा लेते। एक गरीब आदमी के ऊपर इतनी बड़ी कार्रवाई की गई यह अच्छी बात नहीं है। मैं शासन-प्रशासन से अनुरोध करूंगा कि हमारा इतना नुकसान हुआ है, हम बाहर से फूल मंगवाते हैं, अब हमारे सामने रोजी की परेशानी है।
शटर-शेड समेत दुकानों को तोड़ दिया गया है। कुछ फूल की अवैध दुकानों को भी तोड़ा गया है। शहर की सडक़ों में अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निगम अमले के साथ 4 बुलडोजर लेकर निकला है। इसके साथ ही भारी संख्या में उडऩदस्ता की टीम साथ थी।
रायपुर शहर में सडक़ों पर ट्रैफिक बाधित करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन में बुधवार को भी सख्ती के साथ कार्रवाई की थी। शहर के व्यस्त सडक़ मेकाहारा चौक से लेकर स्टेशन रोड, नहरपारा, तेलघानी नाका तक ट्रैफिक बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। करीब 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही बड़े कॉम्पलेक्स में पार्किंग की जगह पर गोदाम बनाने वालों पर भी शिकंजा कसा गया है। उन पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई है। यह टीम सडक़ों के किनारे खड़ी वाहनों और अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही है।
बुधवार को नगर निगम की टीम ने सडक़ों के किनारे ठेले लगाने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए उनका ठेला जब्त किया। साथ ही अन्य वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई। जिन-जिन जगहों पर अवैध तरीके से पार्किंग होने पर यातायात बाधित हो रहा है, उन स्थानों पर भी कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण होने की वजह से सडक़ें सकरी हो रही है। इस वजह से सुबह और शाम के समय में शहर में यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही बड़े-बड़े बेसमेंट में पार्किंग पर अवैध तरीके से गोदाम बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिन सडक़ों से आगे बढ़ाकर होर्डिंग्स लगाई गई है, उसे भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। सडक़ों के किनारे खड़ी कंडम गाडिय़ों को भी जब्त किया जाएगा। वहीं रायपुर स्स्क्क संतोष सिंह और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सडक़ों पर अवैध अतिक्रमण और यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। यह टीम रोजाना यातायात बाधित होने वाले सडक़ों पर पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी।
फूल चौक चौपाटी के 15 दुकानों पर चला बुलडोजर
30 साल से दुकान लगा रहे व्यापारी, बोले- हर्जाना दे सरकार
