रायगढ़. बीती रात कोयला लोड कर आ रही एक डंपर अनियंत्रित होकर पालीघाट में पलट गई, हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात डंपर क्रमांक ओडी-16 के 2099 के चालक ने तमनार क्षेत्र से कोयला लोड कर रायगढ़ की तरफ आ रहा था। इस दौरान चालक डंपर को लेकर पालीघाट के पास पहुंचा था कि अचानक उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे डंपर अनियंत्रित होकर सडक से उतरकर पलट गई, वहीं बताया जा रहा है कि अगर डंपर थोड़ा और आगे बढ़ता तो सडक़ किनारे पेंड से टकरा जाता, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसे में वाहन के सडक़ में पलट जाने से उसमें लोड कोयला पूरी सडक़ में फैल गई थी। जिससे शनिवार को सुबह कोयला को हटाते हुए वाहन को सडक़ से हटाया गया है।
तेज रफ्तार कोयला लोड डंपर पलटा, बाल-बाल बचा चालक

By
lochan Gupta
