रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में चोरो के द्वारा लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जानकारी अनुसार बीते 21 नवम्बर गुरुवार की रात घरघोड़ा के वार्ड 8 स्थित नवापारा व्यापारी विकास गुप्ता के गोदाम के सामने रखी दो मोटरसाइकिल को चोरो ने उड़ा लिया। चोरी की गई मोटरसाइकिल में प्लेटिना सीजी-10 एएफ 3962 और ग्लैमर सीजी 04 एलएक्स 1787 को चोर चुरा कर ले गये। चोरी की पुरी घटना की सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीडि़त राकेश कुमार व अजय साहू ने मोटरसाइकिल चोरी की घरघोड़ा थाना में सुचना रिपोर्ट दर्ज करा दी है। चोरो द्वारा नगर में जिस तरह से लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं अब देखने होगा की पुलिस सीसीटीवी फुटेज होने के बाद कितनी जल्दी मामले का खुलासा कर पाती है।
तमनार रोड में गोदाम के सामने रखें 2 बाइक की चोरी

By
lochan Gupta
