जशपुरनगर। जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिला सडक़ सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें कलेक्टर ने सडक़ नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही, सडक़ों पर दुर्घटना कम करने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली। इसके साथ ही जिले में दुर्घटना जन्य क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए ऐसे क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने के लिए प्रयास करने तथा ऐसे स्थानों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को कहा।
कलेक्टर ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए सर्वप्रथम शासकीय कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए कार्यालय आने के लिए आवश्यक रूप से दोपहिया वाहन में हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके पालन हेतु कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दुर्घटना संभाव्य क्षेत्रों में रेडियम स्ट्रिप, रम्बल स्ट्रिप, ड्रम एवं स्टॉपर लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की गति को कम करते हुए हादसों की संभावना को कम किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को महाविद्यालयों में बच्चों के लर्निंग लाइसेंस निर्माण हेतु शिविरों का आयोजन करने के लिए कहा।
जिले में बनाई जा रही सडक़ों के निर्माण के समय सुरक्षा संकेतकों के ना लगाए जाने के कारण होने वाले हादसों पर सख्त रूख अपनाते हुए कलेक्टर ने दुर्घटना होने पर सुरक्षा मानकों का पालन ना करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण एजेंसियों को सडक़ निर्माण के समय सुरक्षा मानकों को अपनाना अति आवश्यक है ऐसा ना करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने दुर्घटना संभाव्य क्षेत्रों के आस पास के गांवों के युवाओं को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर का प्रशिक्षण देते हुए हादसों की स्थिति में हादसे का शिकार लोगों की सहायता हेतु युवाओं को तैयार करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, नंदजी पांडेय, ऋतुराज सिंह बिसेन, ओंकार यादव, आरटीओ विजय निकुंज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सडक़ सुरक्षा समिति की कलेक्टर ने ली बैठक
डायवर्सन संकेतकों के ना लगाने पर ठेकेदारों पर होगी कार्यवाही
