जशपुरनगर। एक युवक ने शराब के नशे में पत्नी व सास को डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दिया था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम खजरीढाप निवासी चक्रधर यादव 50 साल ने 18 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पुत्र खीरसागर यादव 28 साल लगभग 06 वर्ष पूर्व कमाने-खाने के लिये केरल गया था, जो 01 वर्ष पहले घर आया तो अपने साथ 01 महिला एवं 02 बच्चे लेकर आया। महिला, बच्चों के बारे में पूछने पर बताया कि यह महिला मेरी पत्नी है इसका नाम रोशनी बाई है तथा 02 लडक़े बच्चे 04 साल एवं 01 साल को स्वयं का पुत्र होना बताया। महिला को अलग जाति का होने से प्रार्थी ने अपने पुत्र खीरसागर यादव के हिस्से का जमीन एवं घर देकर अलग कर दिया था, जिससे वह घर से कुछ दूरी पर पत्नी बच्चे के साथ रहता था। खीरसागर यादव एवं उसकी पत्नी शराब पीकर हमेशा लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे। लगभग 01 सप्ताह पूर्व खीरसागर की सास जगरमनी बाई 56 साल अपनी नाती को देख-रेख करने के उद्देष्य से मेहमान बनकर आई थी। ऐसे प्रार्थी चक्रधर यादव ने बताया कि 18 नवंबर के शाम लगभग 06:00 बजे घर में लौटा था, उसी दौरान देखा कि खीरसागर यादव एवं उसकी पत्नी रोशनी बाई दोनों शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। खीरसागर यादव पहले से बाजार से मछली एवं हडिय़ा खरीदकर लेकर आया था उसके पिये और लड़ाई-झगड़ा कर थे। सब्जी बनाने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नि में विवाद बढ़ गया, इस कारण खीरसागर यादव अपनी पत्नी को लकड़ी डंडा से मारने लगा, वह डंडा टूट गया, फिर दूसरे डंडे से रोशनी बाई के सिर में जोर से वार करने पर वह जमीन में गिर गई। मारपीट करता देख बीच-बचाव करने आई जगरमनी बाई वहां पर आई थी उसके सिर में भी खीरसागर यादव ने डंडे से कई बार वार दिया। खीरसागर यादव के मारपीट करने से रोशनी बाई एवं जगरमनी बाई की मौके पर ही मृत्यू हो गई। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर खीरसागर यादव के विरूद्ध चैकी कोतबा में भा.न्या.सं. की धारा 103(1) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी खीरसागर यादव घटना घटित कर फरार था।
डबल मर्डर की गंभीर अपराध घटित होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण के फरार आरोपी खीरसागर यादव की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान आज मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी खीरसागर यादव ग्राम खाड़ामाचा थाना बागबहार में छिपा हुआ है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर जाकर दबिश देकर उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षक एफएसएल टीम द्वारा भी किया गया है। आरोपी खीरसागर यादव ने उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया है, एवं उसके मेमोरंडम कथनानुसार उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर 19 नंवर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।