सारंगढ़। वार्ड क्रमांक 6 सहसपुर ईसाई समाज के द्वारा लोगों को धर्मांतरण की ओर धकेलने का कार्य करते पास्टरों को पकड़ा गया। इलाके में धर्म परिवर्तन की एक गहरी साजिश चल रही थी। धर्मपरिवर्तन कराने वाले पादरी अपने लोगों के जरिए चुन-चुनकर घरों की पहचान कराता है और फिर धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर लोगों को ईसाई बनाता है। धर्म परिवर्तन के लिए यें पादरी रुपयों का भी लालच देता था। मौके से बड़ी तादात में ईसाई धर्म का साहित्य बरामद किया गया है। इस ईसाई मिशनरी से जुड़े सभी लोग सफेद शर्ट व काली पैंट पहने थे। सर्व हिंदू समाज के लोगों ने पूछताछ की तो किसी महिला ने बताया कि उनके बच्चे की तबीयत खराब रहती थी ठीक होने पर प्रार्थना कर रहे थे। किसी महिला ने घर की परेशानी दूर होने पर सभा में शामिल होने की बात कही। एक महिला अपने पति की शराब छुड़ाने को लेकर वहां पहुंची थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।
विदित हो कि रविवार को 11 बजे दुर्गा वाहिनी से अनुपम केसरवानी, दिशा यादव एवं सतीश यादव ने थाने में जानकारी दी कि एक मकान में मतांतरण की कोशिश चल रही हैं, वहां 50 से ज्यादा लोग जुटे हुए हैं। हिंदू समाज मौके पर पहुंची तो, चंगाई सभा (यीशु की प्रार्थना) चल रही थी। इसमें कई लोग सरकारी कर्मचारी हैं और बाहर से आए हुए थे। मैं प्रशासन से निवेदन करता हूं कि- ऐसे लोगों को चिन्हित करें और उनके ऊपर कार्य वाही करें। सतीश यादव ने एसपी कार्यालय में हो रहे धर्मांतरण की सूचना दी और बताया कि – सारंगढ़ के ऐसे कई अन्य जगहों पर इस तरह के धर्मांतरण कराया जाता है और कहा कि गर धर्मांतरण करने वालों को नहीं रोका गया तो सर्व हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा।