रायगढ़। विद्युत विभाग में पदस्थ कई अधिकारियों का तबादला विगत 15 दिन पहले ही हो गया था, लेकिन अब शनिवार को सभी अधिकारी नवीन पदस्थापना में चार्ज ले लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग में पदस्थ कार्यपालन अधिकारियों का दीपावली पहले ही तबादला हो गया था, जिससे अब शनिवार को सभी अधिकारी अपना चार्ज लिए है। ऐसे में सीएसपीडीसीएल रायगढ़ में पदस्थ कार्यपालन यंत्री संभाग-एक में पदस्थ आरके राव का स्थानांतरण रायगढ़ सतर्कता विभाग में किया गया है और इनके जगह में कार्यपालन यंत्री संभाग-दो के बीआर साहू को चार्ज दिया गया है। साथ ही सारंगढ़ जिला के नरेंद्र नायक को रायगढ़ संभाग-दो में कार्यपालन यंत्री बनाया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों का तबादला सूची करीब 15 दिन पहले ही जारी हो गया था, ऐसे में शनिवार को इन्होंने अपना पदभार संभाला है।
बीआर साहू बने जोन-एक का कार्यपालन अधिकारी
बीआर साहू बने जोन-एक का कार्यपालन अधिकारी
