जशपुरनगर। केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में विगत दिवस जशपुर जिले में जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में माटी के वीर पदयात्रा का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में खेलकूद सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले जनजातीय युवाओं तथा माई भारत से जुड़े वॉलेंटियर को सम्मानित किया गया।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. मांडविया और मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा ‘‘माटी के वीर पदयात्रा‘‘ शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त 32 जनजातीय खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जशपुर जिले से सम्मानित किए गए खिलाडिय़ों में राष्ट्रीय स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता प्रिंसी कुजूर, इस्तीमा केरकेट्टा, राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में प्रियांसी कुजूर, ममता कुजूर, सॉफ्टबाल में स्वर्ण पदक प्राप्त नन्दिनी भगत, अंकिता भगत, बीसीसीआई सीनियर महिला एक दिवसीय व टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनित कु. प्रांशु प्रिया धनसोन, रणजी क्रिकेट, सा.पी.ए., एम.आर.एफ. फाण्उडेशन में पास, मुंबई इंडियन का ओर से इंग्लैण दौरा खिलाड़ी प्रशांत साय पैंकरा, अंडर-19 एवं स्कूल नेशनल में चयनित आंकाक्षा रानी, नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त प्रतीक बड़ा एवं देवेश कंवर शामिल हैं।
इसी प्रकार सम्म्मानित जनजातीय खिलाडिय़ों में खेलो इंडिया फेस-1 दिल्ली में प्रतिभागिता सब-नेशनल खिलाड़ी दामिनी खुसरो, खेलो इंडिया फेस-2 दिल्ली में सेलेक्टर जूनियर नेशनल खिलाड़ी मधु सिदार, ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट राजनांदगांव में प्रतिभागिता सीनियर नेशनल खिलाड़ी संदीप ठाकुर, सब-जूनियर वेस्ट जोन हॉकी नेशनल चौम्पियनशिप राजनांदगांव में ब्रांज मेडल विजेता प्रितम कुजूर, 2री खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी लीग फेस-1 नई दिल्ली में विजेता स्मिता कुजूर एवं रिया खलखो, 2री खेलो इंडिया वेस्ट जोन पुरूष-महिला जूनियर नेशनल चौम्पियनशिप राजनांदगांव में ब्रांज मेडल विजेता अश्विन कुजूर, 2री खेलो इंडिया वेस्ट जोन पुरूष-महिला जूनियर नेशनल चौम्पियनशिप गुजरात में ब्रांज मेडल विजेता अनिकेत कुजूर एवं अकविनाश तिग्गा, 42वीं एनटीपीसी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता पण्जी गोवा में सिल्वर विजेता अजय कुमार, 67वी राष्ट्रीय शालेय गेम्स तीरंदाजी प्रतियोगिता गुजरात में ब्रांज मेडल विजेता तुलेश्वरी खुसरो, महाराजा प्रवीरचंन्द्र भंजदेव सम्मान 2017 में गोल्ड विजेता यशपाल ध्रवे एवं पायल मरावी, महाराजा प्रवीरचंन्द्र भंजदेव सम्मान 2020 में गोल्ड विजेता सर्वज्ञ मरकाम, 29वीं जूनियर नेशनल फेसिंग चौम्पियनशिप सोनीपत हरियाणा में गोल्ड विजेता हिमांशु नेताम, 72वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चौम्पियनशिप बेगलुरू में सिल्वर विजेता साक्षी भगत, जनजातीय खेल महोत्सव भुनेश्वर उड़ीसा में गोल्ड विजेता कु. किरण पिस्दा, कु. नीलिमा खाखा, एवं प्रियंका कुमारी राज, 71वीं नेशनल बास्केटबॉल चौम्पियनशिप 2022 में ब्रांज मेडल विजेता मानसी मरकार एवं संदीप कुमार शामिल हैं।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री राधेश्याम राठिया एवं श्री चिंतामणी महराज, विधायक श्रीमती गोमती साय, श्रीमती रायमुनि भगत, श्री राम कुमार टोप्पो, श्री सुशांत शुक्ला, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियम्बदा सिंह जूदेव सहित श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री रणविजय सिंह जूदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में युवा और नागरिकगण उपस्थित थे।