रायगढ़। मंगलवार की शाम को दो बाइक में जोरदार टक्कर होने से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर निवासी राजकुमार नेटी पिता छज्जन नेटी (30 वर्ष) रायगढ़ में गाड़ी चलाने का काम करता था, जिससे रोज सुबह बाइक से आता था और शाम को घर जाता था। ऐसे में मंगलवार को सुबह भी उसने अपनी बाइक क्रमांक सीजी-11 सीए 5979 से रायगढ़ आया हुआ था। जहां पूरे दिन काम करने के बाद शाम को सात बजे अपने गांव जा रहा था। इस दौरान ग्राम ठाकुरपाली के पास पहुंचा था कि सामने से एक युवक तेज एवं लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते आ रहा था, जिससे दोनों की बाइक आमने-सामने टक्करा गई।
जिससे राजकुमार नेटी के सिर व शरीर में गंभीर चोट आई थी, वहीं सामने वाले बाइक चालक को हल्की चोट थी। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए घटना की सूचना राजकुमार के परिजनों को दिया, जिससे परिजन रात करीब 10 बजे अस्पताल पहुंचे तो राजकुमार की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक चालक को हल्की चोट होने के कारण उसे रात में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। ऐसे में बुधवार को परिजनों द्वारा घटना की सूचना कोतरारोड पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
दो बाइक में आमने-सामने टक्कर, एक की मौत
देर रात उपचार के दौरान हुई मौत
