रायगढ़। वार्ड नं. 33 स्थित गांधी नगर मोहल्ले में कल हुए बवाल के बाद अब ईसाई समाज भी फं्रट फूट में आकर वहां प्रदर्शन करने वाले हिंदु संगठनों के विरूध कार्रवाई की मांग पर अड गया है। बड़ी संख्या में आज सुबह से ही ईसाई समाज के महिला व पुरूष स्थानीय पादरी सहित जूटमिल थाना पहुंचे और उन्होंने अपने साथ हुए बर्ताव मारपीट के अलावा जबरन झूठे आरोप लगाकर फंसाने लोगों पर कार्रवाई मांग संबंधी एक आवेदन जूटमिल थाना प्रभारी को सौंपा है।
ईसाई समाज के लोगों का यह कहना था कि कल हम शांति पूर्ण ढंग से अपनी चर्च में जो गांधीनगर के पास है प्रार्थना कर रहे थे और हिंदु संगठन के कुछ लोगों ने जमकर गाली गलौज करते हुए सामने के गेट को तोडने की कोशिश की और जमकर हो हल्ला भी किया था और उनके सीसीटीवी कैमरे को भी छेडछाड कर दी। उनका कहना है कि इस संबंध में वे दोषियों पर कार्रवाई चाहते हैं साथ ही साथ उनके जो दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें पुलिस रिहा करे। चूंकि दबाव में आकर जो कार्रवाई की गई है उसके विरोध में वे यहां पहुंचे है और अपने समाज के प्रति काम करते हुए वे धर्मातरण नही बल्कि प्रार्थना सभा के जरिये लोगों से जुड़ते हैं और किसी के उपर कोई दबाव नही डाला जाता। इनमें से एक व्यक्ति का कहना था कि हम धर्म परिवर्तन नही बल्कि दिल परिवर्तन करते हैं और किसी भी धर्म के प्रति दुष्प्रचार नही करते। फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि कल धार्मिक विवाद के संबंध में अपराध दर्ज हुआ है। जिसमें दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आज दूसरे पक्ष से मंजुषा एक्का ने एक ज्ञापन देकर बताया है कि उनके प्रार्थना स्थल में जाकर कुछ लोगों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है।