रायगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़ ग्रामीण खण्ड अंतर्गत उपखण्ड महापल्ली में पथ संचलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतमाता के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवा निवृत शिक्षक शिशुपाल मिश्रा द्वारा आशीर्वचन प्रदान किया गया। उन्होंने इस पथ संचलन में आये हुए स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि संघ के कार्य और विचार गांव गांव तक पहुंचाने की दिशा में पहल करें।
अमृत वचन विलाश गुप्ता के द्वारा तथा एकल गीत चंद्रमणि बारीक के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद प्रमुख वक्ता के रूप में भयभंजन बेहेरा विभाग कार्यवाह ने अपने उद्बोधन में नए जुड़े स्वयंसेवकों को संघ की पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए राष्ट्र निर्माण में जुड़ जाने का आग्रह किया साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष इस शुभ अवसर पर राष्ट्र निर्माण के लिए पंच परिवर्तन के अंतर्गत कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी समरसता, नागरिक कर्तव्य बोध के महत्त्व को रेखांकित किया गया। उसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन करते हुए महापल्ली के प्रमुख गलियों में भ्रमण करते हुए महापल्ली दुर्गा चौक, अटल चौक, गायत्री मंदिर चौक तथा बजरंग मोहल्ला से होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पर एकत्र हुए। इस दौरान ग्रामीण महिलाओ द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों तथा ग्रामीण जनों में अपूर्व उत्साह देखने को मिला। मंच का सफल संचालन प्रेमचंद मिश्रा, मुख्य शिक्षक सूरज कश्यप तथा आभार प्रदर्शन टीकाराम प्रधान के द्वारा किया गया।
महापल्ली में हुआ आर एस एस का उपखंडीय पथ संचलन’
संघ के शताब्दी वर्ष जगह जगह हो रहे है विविध कार्यक्रम’
