रायगढ़। विप्र समाज के युवा सदस्य लालटंकी चौक निवासी विक्रांत शर्मा का आज शाम लगभग 7 बजे रायपुर के निजी अस्पताल में हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम यात्रा कल बुधवार को प्रात: 9.30 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी। स्व. विक्रांत शर्मा अपनी मृदुभाषी और हसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते थे। समाज के विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी हमेशा देखने को मिलती थी। भगवान परशुराम मंदिर की स्थापना में उनका महत्वपुर्ण योगदान रहा। स्व. शर्मा अपने पीछे माता, पत्नी, पुत्र और छोटे भाई सहित पूरा परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। विक्रांत ब्राम्हण समाज के प्रति हमेशा समर्पित रहे। वे समाज के सभी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते थे। उनके निधन से पूरे समाज में बहुत बड़ी क्षति हुई है।
विक्रांत शर्मा का निधन, आज होगी अंत्येष्टि
By
lochan Gupta