रायपुर। सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को हुए गोलीकांड के दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये खुद को सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का डॉन बताया करते थे। इन्हें जब पुलिस थाने लेकर पहुंची तो एक बुरी तरह से लंगड़ाकर चल रहा था। दूसरा रोते बिलखते ले जाया जा रहा था। दोनों ने ही सोमवार को शेख साहिल नाम के युवक पर गोली चलाई थी। गोलीकांड के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि मामले में फरार तीसरा आरोपी हीरा छुरा महापौर का गुर्गा है। वहीं आरोपों पर मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास को कानूनी नोटिस भेजूंगा।
पुलिस ने जिन्हें पकड़ा है उनके नाम शेख शाहनवाज उर्फ शानू (25) और शाहरुख (19) है। दोनों रायपुर के मौदहापारा के रहने वाले हैं। जब इन्होंने गोली चलाई तो छर्रे साहिल के कंधे और गर्दन में धंस गए। फिलहाल उसका इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। घायल साहिल भी पुराना बदमाश है। पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए शेख शाहनवाज की गैंग ने अटैक किया। साहिल के मर्डर का प्लान था मगर ये कामयाब नहीं हो सके। शाहनवाज और शाहरुख से पुलिस पूछताछ कर रही है कि इन्हें कट्टा कहां से मिला। ्रस्क्क लखन पटले ने बताया कि इनका एक और साथी हीरा छुरा फरार है। एक और नाम पुलिस को मिला है जो इस कांड में था। अधिकारी ने कहा कि जो लोग भी इस वारदात में सपोर्ट करने उकसाने वाले थे सभी के खिलाफ एक्शन होगा।
इंस्टाग्राम पर सीजी डॉन नाम के एक ग्रुप में शाहनवाज और शाहरुख ने सबको मार देंगे कह कर धमकी दी थी। इसी तरह के ऑडियो पर यह वीडियो भी बनाया करते थे। खुद को डॉन बताया करते थे। मौका पाकर इन बदमाशों ने वारदात को भी अंजाम दे दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में घायल साहिल, गोली चलाने वाले शाहनवाज और शाहरुख, हीरा छुरा पर 5 से 6 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। ये सभी पुराने बदमाश हैं। सभी की क्राइम हिस्ट्री पुलिस के पास है। पुलिस सूत्रों के अनुसार साहिल उसके भाई का एक गैंग है। शाहनवाज और शाहरुख का दूसरा गैंग है। ये सभी नशीली टैबलेट की तस्करी करते हैं। कई बार पकड़ में आते हैं जेल जाते हैं। दो साल पहले पचपेड़ी नाका के एक रेस्टोरेंट में दोनों गैंग के बीच झगड़ा हो गया था। नशे के धंधे में दोनों गैंग के लोगों को कॉम्पिटिशन था। उनमें कई बार मारपीट हुई। जेल में भी इनके बीच अप्रैल में मारपीट हो चुकी थी। गोली लगने से घायल साहिल भी कुछ दिन पहले ही छूटा है। पता चला है कि गोली कांड में शामिल शाहनवाज का पिता छोटा अन्नू उर्फ अनवर रायपुर का कुख्यात बदमाश था, जिसकी ओडिशा जेल में मौत हो चुकी है, वह चाकूबाज था।
14 साल पहले रायपुर कोर्ट के भीतर छोटा अन्नू पर हमला हुआ था। कोर्ट में घुसकर उसे गोली मारी गई थी। सोमवार की फायरिंग अन्नू के बेटे शाहनवाज ने ही की है। अन्नू का छोटा भाई गफ्फार भी कोर्ट परिसर में गोली चला चुका है।
फायरिंग में घायल साहिल की मां फरजाना बेगम ने बताया कि 8 माह पहले इन्हीं गुंडों ने वीडियो बनाकर धमकी दी थी। हम वीडियो की शिकायत लेकर टिकरापारा थाने गए। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इससे पहले पचपेड़ी नाका के होटल में बेटे को बुलाकर कमरे में पीटा और वीडियो बनाया था। तब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। गोली चलाने वाले बदमाश साहिल पर फायरिंग करने के बाद शहर छोडक़र भागने की फिराक में थे। घटना के फौरन बाद पुलिस हरकत में आई अलग-अलग टीम बनाकर नाकेबंदी की जा रही थी। पुलिस को यह इनपुट मिल चुका था की गोली चलाने वाले कौन है। इसके बाद उनके छुपने के हर मुमकिन ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी। बदमाशों के घर वालों से भी पुलिस ने कड़ी पूछताछ की। इसके बाद रायपुर दुर्ग हाईवे के पास यह बदमाश पकड़े गए। यह शहर छोडक़र महाराष्ट्र की ओर भाग रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की है। यह तस्वीर इस गोली कांड के तीसरे आरोपी हीरा छुरा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- मैं बार-बार हर चैनल में कह रहा हूं कि हर घटना के तार कांग्रेसी नेताओं से क्यों जुड़ रहे हैं ये महज संयोग है या सरकार को बदनाम करने वाला प्रयोग?
रायपुर जेल परिसर गोलीकांड के दो आरोपी को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा, तीसरा आरोपी रायपुर महापौर का खास गुर्गा हीरा छुरा अभी फऱार है! हीरा छुरा के बारे में एडिशनल एसपी लखन पटले ने दैनिक भास्कर को बताया कि छुरा को पकडऩे के लिए अलग से टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। भाजपा के आरोपों पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि सुबह से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे महापौर का गुर्गा बताया जा रहा है। मैं कौन सा गैंग चलाता हूं, जिससे वह मेरा गुर्गा बन गया है। उसी लडक़े की फोटो भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के पास है, तो क्या वह भी उसका गुर्गा बन गया है।
एजाज ढेबर ने कहा कि मैं अल्पसंख्यक समुदाय से हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है। इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास को कानूनी नोटिस भेजूंगा। अगर कोई साबित कर दे कि मेरा उस लडक़े से कोई संबंध है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है। वहीं ढेबर ने भी एक फोटो जारी किया है। इस गोलीकांड के बाद रायपुर ढ्ढत्र अमरेश मिश्रा ने शहर के सभी पुलिस अफसरों को अपने दफ्तर बुलाया। सभी को उन्होंने फटकार लगाई। काम में सुधार लाने की बात कही। अब रायपुर पुलिस बस्तियों, ऐसे इलाके जहां चाकूबाजी की घटनाएं ज्यादा होती हैं, नशे की तस्करी से जुड़े रैकेट और पुरानी हिस्ट्री वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी।