रायगढ़। शहर में एक के एक बाद सामने आते जा रहे धर्मांतरण के मामलों में सनसनीखेज मामला नगर के हृदयस्थल सुभाष चौक से सामने आया जहां सभ्य सामान्य समाज की रतेरिया परिवार की महिला को कई महीनों से धर्म के नाम पर बरगलाने और उसे अपने धर्म को छोडक़र दूसरे धर्म के प्रति आस्था रखने दिमागी रूप से तैयार किया जा रहा था। शहर में बीचों बीच किए जा रहे इस धर्मांतरण के मामले की भनक जैसे ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जागरूक सदस्यों को हुई तो सभी इसे रोकने एक्टिव हो गए।
मामला कुछ यूं है कि पिछले कुछ महीनों से घर पर मालिश करने आने वाले व्यक्ति शिव ने सुभाष चौक पर रहने वाली लगभग बुजुर्ग महिला को दूसरे धर्म की सीख देने की कोशिश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि घर-परिवार से रिश्ते नाते से दूर ये महिला अपना भरण-पोषण खुद करती है और अभावग्रस्त समाज और जिंदगी से व्यथित होकर इस महिला ने हिन्दू धर्म छोडक़र दूसरे धर्म को अपनाना ज्यादा उपयुक्त समझा। इधर जब पूरे मामले की भनक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों को हुई तो इस मालिश करने वाले को रंगेहाथ पकडऩे दोनों संगठनों के सदस्य बीते दिन से लगे हुए थे जिन्हें आज कामयाबी मिल ही गई। मौके पर पकड़े गए धर्मांतरण में शामिल मालिश करने वाले को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
शहर में एकदम मध्य भाग में धर्मांतरण के मामले के सामने आने की सूचना पर एडिशनल एसपी सहित कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची और धर्मांतरण में शामिल रेलवे बंगला पारा में रहने वाले मालिश करने वाले को हिरासत में ले लिया।
शहर में रोजाना सामने आ रहे धर्मांतरण के मामलों को लेकर पहले ही चिंता जारी थी लेकिन अब शहर के मध्य भाग सुभाष चौक से ऐसा मामला सामने आने के बाद यह तो तय है कि धर्मांतरण का खेल रायगढ़ शहर में जोरशोर से जारी है जिसे समय रहते नहीं रोका गया तो सामाजिक कुरीति चरम पर होगी। बहरहाल, सुभाष चौक के इस मामले में पुलिस ने धर्मांतरण करवाने वाले के खिलाफ बीएनएस की धारा 299,302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
घर में मिला ईसाई धर्म का सामान
हिंदू संगठन के अंशु टुटेजा ने बताया कि शिव चौहान से पहले कहा कि, वो हिंदू धर्म को मानता है। देवी-देवताओं की पूजा करता है, लेकिन उसके घर जाकर देखा गया, तो वहां ईसाई धर्म के कई सामान मिले।
धार्मिक ग्रंथ रखकर पढऩे कहता था
शिकायतकर्ता एश अग्रवाल ने बताया कि, पहले तो वो कन्फर्म नहीं थे। लेकिन पता करने पर मामला सही पाया गया। शिव चौहान का हिंदू नाम होने के कारण कोई इस पर शक नहीं करता था, लेकिन जहां मालिश के लिए जाता था। वहां ईसाई धर्म का धार्मिक ग्रंथ रखकर आता था। पढऩे के लिए कहते हुए उन्हें अन्य धर्म के बारे में भडक़ाता था। उन्होंने बताया कि, इनका पूरा ग्रुप इस तरह का काम कर रहा है। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई है।
तेल मालिश के बहाने धर्मांतरण कराता था युवक
सुभाष चौक पर धर्मांतरण करवाने वाला पकड़ा गया, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने पकड़ा
