रायगढ़। शहर में दिवाली मनाने के लिए लोग तैयार हैं। धनतेरस पर सराफा बाजार में भी जोरदार रौनक रही। सोने-चांदी के दामों में काफी उछाल के बावजूद भी लोग आभूषणों की जमकर खरीदी की है। साथ ही अगर महंगाई की बात करें तो पिछले साल की तुलना में सोने में 18 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी के दाम में 25 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले तक सोने-चांदी की दुकानों में ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन दिवाली आते ही अब लोग सोना-चांदी खरीद रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को धनतेरस त्यौहार को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ दो से तीन गुना बढ़ गई थी। ऐसे में लोग सुबह से ही खरीदारी के लिए निकल पड़े थे क्योंकि धनतेरस के दिन बर्तन और सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है।
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सुंदर गर्ग ने बताया कि सोना-चांदी महिलाओं का आभूषण है। संपत्ति का मूल्य बढ़ाने का यह अच्छा साधन है। चार सदस्यों वाले परिवार को एक किलो सोना रखने की अनुमति है। उन्होंने बताया कि धनतेरस पर सराफा कारोबार परवान चढऩे चढ़ा है। पिछले साल की तुलना में इस बार 24 कैरेट सोने के भाव में 18 हजार रुपए और चांदी के भाव में 25 हजार रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद भी धनतेरस पर अच्छा कारोबार हुआ है।
फूल और सजावट की दुकानों में भीड़
धनतेरस से एक दिन पहले सोमवार से ही बाजार में काफी चहल-पहल शुरू हो गई थी। शहर में जगह-जगह फूल और सजावट के सामान खूब बिक रही। लोग यहां पहुंच रहे थे और शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगा रखी थी। साथ ही मंगलवार को भी सुबह से ही बाजार में भीड़ बढऩे लगी थी। जिससे दोपहर होते-होते तक तो शहर की लगभग सभी सडक़ें जाम होने लगी थी। इसके साथ ही छोटे से लेकर बड़े व्यवसायी तक इस बार धनतेरस पर अच्छा व्यवसाय किया है।
इन मार्गों पर रहेगा चार पहिया वाहन प्रतिबंधित
धनतेरस पर्व के अवसर पर शहर के सराफा बाजार और बर्तन दुकानों में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस ने बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक हंडी चौक, गांधी प्रतिमा, सारंगढ़ चौक से मुख्य बाजार में आने वाले चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। चार पहिया वाहनों से खरीद-फरोख्त करने आने वाले लोग अपने वाहन अस्थाई पार्किंग स्थल गांधी गंज, इतवारी बाजार और नटवर स्कूल मैदान में पार्क कर सकेंगे।
धनतेरस बाजार का एसपी ने किया निरीक्षण
अधिकारियों को दिए सुरक्षा व सुगम यातायात बनाने के दिए निर्देश
रायगढ़। धनतेरस के अवसर पर जिला मुख्यालय में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए। आज शाम एसपी दिव्यांग पटेल ने स्वयं बाइक पर सवार होकर धनतेरस बाजार का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बाइकों पर बाजार क्षेत्र का दौरा किया। इस टीम में एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे, आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, ट्रैफिक डीएसपी रमेश चन्द्रा और नगर निरीक्षक सुखनंद पटेल शामिल थे। टीम ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए पैदल पेट्रोलिंग भी की और यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और त्योहारी भीड़ में नागरिकों को सुरक्षित माहौल का आश्वासन दिया। एसपी दिव्यांग पटेल ने जानकारी दी कि धनतेरस और दीपावली के अवसर पर 29 से 31 अक्टूबर तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। इसके अंतर्गत एडिशनल एसपी आकाश मरकाम को सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिन्हें डीएसपी अखिलेश कौशिक और चारों नगर निरीक्षकों की सहायता प्राप्त होगी। भीड़भाड़ वाले चिन्हित चौक-चौराहों पर सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं और शहर के चारों थाना क्षेत्रों में दो-दो पेट्रोलिंग टीमें निरंतर गश्त करेंगी। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए यातायात पेट्रोलिंग टीमें भी सक्रिय रहेंगी, जो प्रमुख बाजार क्षेत्रों में यातायात की देखरेख करेंगी। इसी प्रकार तहसील क्षेत्रों में भी एसडीओपी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देंगे, ताकि नागरिक त्योहारी माहौल का आनंद सुरक्षित रूप से ले सकें।