रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा की जब बात होगी तो बृजमोहन के चेहरे के बिना आप चुनाव नहीं लड़ सकते। रायपुर में भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में ये बयान दिया। रायपुर दक्षिण में बृजमोहन अग्रवाल की भूमिका को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने यह बात कही। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में जितने उपचुनाव हुए हैं उन सभी उपचुनाव में लगभग मुझे उन चुनावों के संचालन करने की जिम्मेदारी मिली है। इसलिए रायपुर दक्षिण में उन्होंने अपने चेहरे को अहम बताया। बृजमोहन ने आगे कहा कि इसलिए बृजमोहन भी चुनाव लड़ रहा है, सुनील सोनी भी चुनाव लड़ रहे हैं। सुनील सोनी दक्षिण के एक जनता और कार्यकर्ता को जानते हैं, उन्होंने तो खुद मेरे चुनावों का संचालन किया है। बृजमोहन एक फाइल लेकर मीडिया के सामने आए। इसमें महापौर और सांसद रहते हुए सुनील सोनी के कामों का हिसाब था। बृजमोहन ने लिस्ट को पढ़ते हुए बताया कि रायपुर के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाने का काम सुनील सोनी की वजह से हो पाया। हम कह सकते हैं कि रायपुर शहर के विकास पुरुष हैं और ऐसे विकास पुरुष को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण विधानसभा में तेज गति से विकास के काम होंगे। क्योंकि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार है दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार है। छत्तीसगढ़ सरकार से भी पैसे आएंगे और क्योंकि बृजमोहन सांसद बन गया तो केंद्र सरकार से भी पैसे आएंगे और डबल गति से दक्षिण विधानसभा का विकास होगा। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी स्थितियां क्लियर हो गई हैं, कांग्रेस के नए प्रत्याशी जिसको रायपुर शहर की एक प्रतिशत जनता भी नहीं जानती है और दक्षिण की आधे प्रतिशत लोग भी नहीं जानते। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जो पार्षद रह चुके हैं। रायपुर नगर निगम के दो बार में रहे हैं, सभापति रहे हैं, आरडीए के अध्यक्ष रहे हैं। सांसद के रूप में उन्होंने बड़ी सेवा की है। आज अगर हम देखेंगे तो रायपुर शहर का जो नया स्वरूप दिखाई देता है उसके जनक अगर कोई है उसकी नींव रखने वाले कोई है तो वह हमारे प्रत्याशी सुनील सोनी हैं।
भारतीय जनता पार्टी संगठन प्रमुखों ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में एक बैठक जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में की थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि लगभग 33 वर्षों तक भाजपा का अभेद्य किला है रायपुर दक्षिण और इसे सदैव अपना मजबूत गढ़ बनाए रखना आपकी बड़ी जिम्मेदारी है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव, बीएलए-2 महिला प्रभारी, पन्ना प्रभारियों भी तय किए जा चुके हैं। साथ ही शक्ति केंद्रो के संयोजक-सह संयोजकों से सीधा संपर्क स्थापित कर उनसे चुनाव में धरातल पर पहुंचकर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्हें उनके दायित्वों के विषय में बैठक कर जानकारी दी जा गई। उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा जहां दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी सुनील सोनी के नामांकन दाखिल करने बड़ी रैली के रूप में भाजपा कार्यालय से बाजे गाजे सहित निकलेंगे।
बृजमोहन के चेहरे के बिना चुनाव नहीं लड़ सकते, रायपुर दक्षिण उपचुनाव
सांसद अग्रवाल ने कहा- कांग्रेस प्रत्याशी को कोई नहीं जानता
