रायगढ़। जिला के घरघोड़ा में युवा कांग्रेस द्वारा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया। जिसमें धरमजयगढ़ व लैलूंगा के कांग्रेसी विधायक भी शामिल हुए और अपनी मांगो को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
दोपहर करीब एक बजे घरघोड़ा के कारगिल चौक से युवा कांग्रेस नेता उस्मान बेग के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचे। यहां पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिहाज से पहले ही बैरिकेट्स लगा दिए गए थे। इस दौरान धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया व लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी पहुंचे चुके थे।
जहां युवा कांग्रेसियों ने जमकर अपना विरोध जताया और बैरिकेट्स पार करने की भी कोशिश की गई। बैरिकेट्स पार कर युवा कांग्रेसियों ने अपना नारेबाजी करते रहे। कुछ देर बाद एसडीएम व पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाईश दिया। तब युवा कांग्रेसी अपनी मांगो का निराकरण करने की बात कही गई, तब एसडीएम ने आश्वसन दिया कि शासन स्तर की मांग व स्थानीय मांगो को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर उनका निराकरण किया जाएगा।
जनता की न करे अनदेखी
धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि यह प्रदर्शन इस बात का प्रतिक है कि जनता अब त्रस्त हो चुकी है। वे अपने हक के लिए खड़े हो गए हैं और प्रशासन को यह समझना होगा कि जनता की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घरघोड़ा क्षेत्र की समस्याएं वर्षों से लंबित है और अब उन्हें सुलझाने का समय आ गया है। अगर प्रशासन जनता की आवाज नहीं सुनेगी, तो हम उनके साथ मिलकर और भी बड़े आंदोलन की योजना बनाएंगे।
महिलाओं व युवाओं के साथ अन्याय हो रहा
लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने महिलाओं और युवाओं के मुद्दों पर कहा कि इस क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं के साथ लंबे समय से अन्याय हो रहा है। महिलाओं को रोजगार और ऋण सुविधाएं मिलनी चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देना भी बेहद जरूरी है। अगर ये मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम यहां रुकने वाले नहीं हैं। यह सिर्फ शुरुआत है।
मांग पूरी नहीं हुई तो फिर होगा आंदोलन
युवा कांग्रेस नेता उस्मान बेग ने कहा कि आज एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया है और घरघोड़ा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि बैरिकेट्स लगाकर युवा कांगेसियों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसके बाद भी युवा कांग्रेस बैरिकेट्स पारकर आगे बढ़े और जमकर विरोध जताया गया। तमनार व घरघोड़ा के मुद्दो को लेकर आंदोलन किया गया। अगर इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होती है तो फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे
इस संबंध में घरघोड़ा एसडीएम रमेश मोर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी वाले शक्ति प्रदर्शन किए हैं। कार्यालय में अपनी कुछ मांग रखे हैं, जो मांग शासन स्तर का होगा उसे उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा और स्थानीय मांगो को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका निराकरण किया जाएगा।
युवा कांग्रेस ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव
मांग पूरी नहीं होने पर किया उग्र आंदोलन
