रायगढ़। ग्राम गुडग़हन में विगत रविवार 20 अक्टूबर को आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में आनन्द मार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक श्री श्री आनन्दमूर्ति जी उफऱ् प्रभात रंजन सरकार की प्रतिकृति पर मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच तथा चिकित्सक गणों द्वारा माल्यार्पण किया गया7 कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि, ग्राम पंचायत सरपंच किशोर गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक कोतरा रोड शाखा के महाप्रबंधक रंजीत आनन्द, चिकित्सक गण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं लाक्या फॉउण्डेशन के संचालक, केआईटी रायगढ़ समर्पित कार्मिक अजय पटेल का स्वागत किया गया 7 तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं मोटिवेशनल स्पीकर रामचंद्र शर्मा ने अपने उदबोधन में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल रायगढ़ शाखा द्वारा द्वारा किये जा परित्राण कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की एवं भविष्य में ऐसे कालयमूलक कार्यों में सहयोग की अपेक्षा जताई। वहीं ग्राम गुडग़हन, आमापाली, नेतनगर समेत समीपस्थ ग्राम के 81 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरित किया गया। आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल रायगढ़ शाखा द्वारा इसके पूर्व में ग्राम आमापाली, कोतरलिया, बरलिया, टिनमिनी, औरदा, छिछोर उमरिया, भिखारीमल, लाखा ग्रामो में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है साथ ही ग्राम गुडग़हन एवं जुर्डा में कम्बल वितरण तथा रायगढ़ में विभिन्न संस्थानों एवं ज़रूरतमंदों को नारायण सेवा प्रदान की गई है। गौरतलब है कि आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की कल्याण मूलक शाखा आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल द्वारा देश विदेश में प्राकृतिक आपदा यथा, बाढ़, तूफ़ान, भूकंप, महामारी इत्यादि के दौरान परित्राण कार्य करता आ रही है। वहीं कार्यक्रम के अंत में आनन्द मार्ग प्रचारक संघ वरिष्ठ मार्गी तथा आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर केदारनाथ प्रधान ने ग्राम के सरपंच, ग्राम के वरिष्ठ सज्जन जगदीश गुप्ता, युवा समिति के सदस्य खितेश्वर गुप्ता, रमेश गुप्ता, शत्रुघ्न गुप्ता समेत अन्य सदस्यों, आनन्द मार्ग के अनुयायी श्रीमती सरला सरला साहा, ललित साहा, रमेश गुप्ता तथा इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान करने वाले चिकित्सकों का आभार जताया।