रायगढ़। एम.एस.पी.स्टील एवं पॉवर लिमिटेड जामगांव में संचालित है, व राज्य का एक अग्रणी स्टील उद्योग है। उद्योग द्वारा कार्बन उत्सर्जन, उससे होने वाला दुसप्रभावों से बचने के लिए व नेट जीरो टारगेट एचीव करने के लिए लगातार नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ग्रीन प्रो सार्टिफिकेट के लिए प्रतिभागी उद्योगों का अडिट विभिन्न मानकों जैसे उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, प्लाटेंशन, वेस्ट मैटेरियल रीसाइक्लिंग, आस पास के गांवों में जल संरक्षण के कार्य, कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की ट्रेनिगं, आइ एस ओ सार्टिफिकेशन आदि में किया जाता है। उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में एम.एस.पी. द्वारा सोलार प्लान्ट की स्थापना, नई व उच्च तकनीक की स्थापना, तकनीकी उन्नयन, नवाचार की ओर अग्रसर है। उर्जा संरक्षण के लिए प्रोसेस मोडीफिकेसन व ऑन लाइन रोलिगं की स्थापना की गई है। जिससे निरन्तर कोल की खपत व कार्बन उर्स्टजन कम हुआ है।
दिनाकं 16-17 अक्टूबर 2024 को कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यकम में ग्रीन प्रो साटिफिकेट एम.एस.पी स्टील के उत्पादों स्ट्रक्चरल स्टील व टीएमटी सारिया को दिया गया, जिसको कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी. के. सिंह व अर्पित सिंह ने ग्रहण किया। इस तरह एम.एस.पी. स्टील रायगढ़ नेट जीरो की कार्बन इमिशन की ओर अग्रसर है।
उर्जा संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एम.एस.पी. स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमेन श्री सुरेश अग्रवाल, मैनेजिगं डायरेक्टर साकेत अग्रवाल एवं कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी. के. सिंह के कुशल नेतृत्व में निरन्तर प्रगतिशील है। विदित हो कि पूर्व में भी एम.एस.पी. को विगत तीन वर्षों से उर्जा संरक्षण के लिए ब्यूरो ऑफ एनर्जी सीम द्वारा गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है व इस वर्ष सर्वोच्च प्लैटिनम अवार्ड से एम.एस.पी. स्टील एवं पॉवर लिमिटेड को सम्मानित किया गया है।