रायगढ़। मंगलवार को निगम के अतिक्रमण निवारण की टीम द्वारा चिरंजीव दास नगर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकान बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकान को तोडक़र न सिर्फ भूमि को समतल किया गया, बल्कि निर्माण सामग्री भी जब्त किया गया।
पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा चिरंजीव दास नगर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकान बनाने की शिकायत निगम प्रशासन को मिली थी। इसपर कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निगम के अतिक्रमण निवारण टीम प्रभारी सहायक अभियंता अशोक सिंह को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत निगम की टीम ने मंगलवार को संबंधित स्थल पर कार्रवाई की। सबसे पहले जेसीबी के माध्यम से दुकान को धराशाई करते हुए स्थल को समतल किया गया। इस दौरान बिल्डिंग निर्माण सामग्री को भी जब्त किया गया। निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण कर दुकान या अन्य निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी मोहल्लेवासियों को दी गई।