रायगढ़। चोरों ने एक ठेकेदार के घर से सोने-चांदी के जेवरात और 2 लाख रुपए की नकदी पार कर दिया। आर्शीवाद पूरम कॉलोनी निवासी नीरज शर्मा (50) सिविल ठेकेदारी का काम करता है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 8 अक्टूबर की सुबह वो अपने घर में ताला बंद कर परिवार समेत पैतृक भिलाई गया था। घर की चाबी पड़ोस में दे दिया था। उसकी नौकरानी हर दिन दोपहर में साफ-सफाई कर चली जाती थी। 11 अक्टूबर को उसकी नौकरानी ने मोबाइल पर कॉल कर जानकारी दी कि घर का ताला टूटा है। इसके बाद नीरज शर्मा देर रात घर पहुंचा। तब उसने देखा कि मुख्य गेट के अलावा अंदर का ताला टूटा है। अलमारी खुला होने के साथ साथ पूरा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने अलमारी में रखे 2 लाख 12 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी 5 हजार कुल 2 लाख 17 रुपए की चोरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के बाद उसने मामले की सूचना कोतवाली थाने में दी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
तीन दिन पहले शिक्षक के घर चोरी
इससे पहले 11 अक्टूबर को दिनदयाल पुरम कॉलोनी के बगल के दिनदयाल कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घर का ताला तोडक़र अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी डेढ़ लाख रुपए को पार कर दिया था। साथ ही बैंक के पासबुक, चेकबुक सहित कई दस्तावेजों की भी चोरी कर ली गई थी।
सिविल ठेकेदार के घर चोरों का धावा
नकद सहित 2 लाख के सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े
